गोंदिया ,-गोंदिया डिस्ट्रिक्ट ट्रॅडिशनल रेसलिंग असोसिएशन , व महाराष्ट्र राज्य ट्रेडीशनल रैसलिंग एसोसिएशन के संयुक्त विद्यमान से जिला क्रीडा संकुल , मरार टोली गोंदिया में राज्य स्तरीय स्पर्धा दी.५ से ७ जनवरी 2023 को की जा रही है । कि स्पर्धा में संपूर्ण महाराष्ट्र के सभीजिलों से खिलाड़ी लगभग 400 उपस्थित होने की जानकारी संस्था के अध्यक्षा शुभांगी ठाकरे ने दी है ।
स्पर्धा का उद्घाटन तत्कालीन आमदार श्री विनोद जी अग्रवाल के किया जाएगा प्रमुख अतिथि के रूप में गोंदिया जिले की क्रीडा अधिकारी श्रीमती नंदा खुरपुडे मैडम , तथा पूर्व गट नेता व बांधकाम सभापति श्री घनश्याम पानतवणे, महाराष्ट्र ट्रेडीशनल रैसलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सी.ए. तांबोळी , ऑल इंडिया ट्रेडिशनल फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष उमरमुख्तार तांबोळी, उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष संतोष भुजबळ, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री संतोष खैरनार कोषाध्यक्ष बापूसाहेब घुले , टूर्नामेंट डायरेक्टर संतोष देशमुख आदि उपस्थित रहेंगे।
गोंदिया ट्रेडीशनल रैसलिंग एसोसिएशन के अध्यक्षा शुभांगी ठाकरे , रितेश अंबुले सचिव राजेश गायधने शुभांगी वैद्य ,कल्पना भेलावे, मिलिंद राहगडाले, मयूर ठेकवर आदी सदस्य ने आनेवाले खिलाडी पंच प्रशिक्षक और महाराष्ट्र संघटना के पदाधिकारी गोंदिया आगमन पर स्वागत अभिनंदन व्यक्त किया है तथा खिलाडियो से खेल भावना के दृष्टि से खेल कर अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करणे की अपेक्षा व्यक्त कि हैं l
11वी महाराष्ट्र राज्य ट्रॅडिशनल रेसलिंग व पॅनक्रिएशन स्पर्धा 5 से 7 जनवरी को
वाढदिवसाच्या शुभेच्छा