स्थानीय अपराध शाखा की कार्रवाई
गोंदिया. खमारी के दुर्गाटोली निवासी राजीव अंबादे के घर का ताला तोड़कर एलईडी, कैमेरा सहित 7 हजार 800 रु. की सामग्री चुराने वाले आरोपी खमारी निवासी खुशाल मोतीराम बहेकार (29) को स्थानीय अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी का माल बरामद किया गया.
गोंदिया ग्रामीण थाने के तहत खमारी के दुर्गाटोली में राजीव अंबादे के घर से एलईडी, कैमरे और अन्य सामग्री की चोरी के कारण गोंदिया ग्रामीण पुलिस में भादंवि की धारा 380 के तहत मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में आरोपी को तीन महीने बाद गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से 5 हजार रु. कीमत की एक एलईडी, 2 हजार रु. कीमत का एक गैस सिलेंडर, 500 रु. कीमत का एक कैमरा, 300 रु. कीमत का एक लोहे का हथौड़ा ऐसा कुल 7 हजार 800 रु. कीमत का सामान जब्त किया गया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक दिनेश लबडे के आदेश पर पुलिस उपनिरीक्षक महेश विघ्ने, सहायक फौजदार अर्जुन कावडे, हवलदार भुवनलाल देशमुख, राजेंद्र मिश्रा, इंद्रजित बिसेन, संतोष केदाम, तुलसीदास लुटे ने की है.