गोंदिया. कुछ दिन पहले 13 फेब्रुवारी के रात गेटवे होटल कटंगी के सामने नगराधाम निवासी “ श्रवण परसराम लिल्हारे” रात 9.30 बजे अपने परिवार के साथ घर आ रहे थे, तभी बालाघाट की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी।जिसमें वह, उनका बेटा और पत्नी सवार थे व सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें श्रवण लिल्हारे जी का एक पैर भी क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि इसकी एफआईआर पुलिस थाने में दर्ज कराई गई, लेकिन तेज रफ्तार कार का अभी तक पता नहीं चल पाया हैं। इस विषय पर 24 तारीख को रात 10 बजे गृहमंत्री और राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्रजी फड़णवीस से उनके निवास पर मुलाकात की और इस गंभीर विषय के बारे में बताया व श्रवणजी लिल्हारे को मुख्यमंत्री वैद्यकीय सहायता निधी से मदद दिलाने की मांग की। मंत्रालय के वैद्यकीय कक्ष अधिकारी मंगेश चिवटे को फोन लगाकर इसके बारे निधी दिलाने के आदेश दिये। इस केस के बारे मे जल्द ही कारवाई इसके लिये भी आदेश दिये व विशेष रूप से आग्रह रहा की जैसा की मेट्रो सिटीज में NPR कॅमेरा हर सिग्नल हर चौक पे लगाया जाता हैं। वेसा ही हमारे गोंदिया में लगाया जाये।क्युंकी नंबर प्लेट Recognition System में कोई कित्ना भी स्पीड में चले पर गाडी का नंबर कॅमेरा ले ही लेता हैं। इस पर वृक्षधरा फाउंडेशन के सहसंस्थापक ने देवेंद्र फडणवीस के सामने यह बात रखी।गोंदिया-बालाघाट रोड पर ऐसे कॅमेरे की व्यवस्था की जाये, क्योंकि अगर आज यह कॅमेरे लगे होते तो कार के ड्रायवर पकडने मे गोंदिया पुलिस सक्षम होती। पुलिस के मेहनत पर भी कार कॅमेरे में दिख तो रही है, पर नंबर नहीं दिख रहा है। इस पर रामनगर के ठाणेदार का यही कहना हे की NPR camere रहते तो आज वो कार और कार में बैठने वाले लोग हमारे कब्जे में होते। इस बात पर वृक्षधरा फाउंडेशन के कहने पर जल्द ही पूर्ण होगा, ऐसा उपमुख्यमंत्री ने अाश्वस्त किया।