गुजराती राष्ट्रीय माध्यमिक शाला में विज्ञान प्रदर्शनी का सफल आयोजन

0
21

गोंदिया,दि.02 मार्च– स्थानिय गुजराती राष्ट्रीय माध्यमिक शाला में प्रति वर्ष अनुसार अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की उपलक्ष में विज्ञान प्रदर्शनी का सफल आयोजन किया गया। शाला के सरदार वल्लभभाई पटेल सभाग्रह में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।जिसमें कक्षा पांचवी से लेकर दसवीं तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस प्रदर्शनी में 70 मॉडल 120 चार्ट विद्यार्थी द्वारा बनाए गए तथा प्रदर्शनी के माध्यम से विद्यार्थियों ने विज्ञान के प्रति अपनी रुचि और बौद्धिक ज्ञान का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सबको अचंभित कर दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रा.डॉ.चरणसिंह जुनेजा के शुभस्ते किया गया। विशेष अतिथि के रूप में गोंदिया के डॉक्टर दंपति श्री श्रीमती जयपुरिया तथा सतीश अग्रवाल ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति प्रदान कर उसकी शोभा बढ़ाई और बच्चों के तार्किक क्षमता और कौशल्या की सराहना कर उनकी हौसला अफजाई भी की। प्रदर्शनी में निर्णयक के रूप में एस . एम.पटेल जूनियर कॉलेज के वरिष्ठ अध्यापिका वीणा आचार्य  और ज्योति तिवारी ने प्रमुख भूमिका निभाई। संस्था सचिव अजय वडेरा,चंद्रेश माधवानी, सदस्य  पवित्राबेन पटेल व पूजा बेन शाहा ने भी विद्यार्थियों की प्रशंसा की। प्रस्तुत विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं उपहार शालेय प्रधानाध्यापिका श्रीमती रिजवाना अहमद और पर्यवेक्षक अरविंद पाटील के हस्ते प्रदान किया गया। कार्यक्रम में साइंस क्लब के शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर उसे सफल बनाया। साथ ही शिक्षाका रश्मि गुप्ता ने विज्ञान दिवस सविस्तर जानकारी सभी विद्यार्थी को प्रदान की। शाला के समक्ष शिक्षक गण व कर्मचारियों ने विद्यार्थियों की सराहना की और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।