बालाघाट, । कान्हा टाइगर रिजर्व से शुक्रवार को दुखद खबर सामने आई है। कान्हा के बफर जोन अंतर्गत खापा वन परिक्षेत्र के वनग्राम करेली में शुक्रवार सुबह खेत में एक व्यस्क नर बाघ मृत हालत में मिला।कान्हा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर एसके सिंह ने बताया कि बाघ की मृत्यु विद्युत करंट की चपेट में आने से हुई है। बाघ की उम्र लगभग आठ वर्ष बताई गई है।
ग्रामीणों की सूचना पर कान्हा टाइगर रिजर्व की टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर अधिकारियों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया।
आशंका है कि ग्रामीणों द्वारा अन्य वन्य प्राणियों के शिकार के लिए विद्युत तार बिछाए गए थे, जिसमें रात में वनक्षेत्र में विचरण करता हुआ बाघ करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। कान्हा प्रबंधन व वन विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
इससे पहले पिछले साल चार जून को कान्हा से लगे ग्राम कोहका में तालाब के पास टी-30 बाघ घायल हालत में मिला था। इससे पहले कि बाघ का रेस्क्यू किया जाता, उसने दम तोड़ दिया था। तब इस बाघ की मौत के पीछे अधिक उम्र, कमजोरी व बाघों के बीच आपसी संघर्ष से घायल होने जैसे कारण सामने आए थे।