तालाब में मछलियों के मर जाने से परिसर पर फैली भयंकर दुर्गंध

0
7

गोंदिया: छोटा गोंदिया, गोविंदपुर शास्त्री चौक स्कूल के सामने वाले तालाब देव तालाब में मछलियों के मर जाने के कारण पूरे परिसर में भयंकर दुर्गंध फैल गई है। तालाब के सामने के घरों में रहने वाले लोगों तथा सामने की दुकानों में रह रहे लोगों को काफी दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है उनका स्वास्थ्य लेना भी बहुत मुश्किल हो गया है।
विशेष बात यह की पूरे गोंदिया जिले में यह एक में वह तालाब होगा जिसमें नगर परिषद गोंदिया द्वारा गोविंदपुर प्रभाग के हजारों घरों का संडास बाथरूम का गंदे पानी को नाली के द्वारा लाकर के तालाब में जमा किया जा रहा है।
नगर परिषद का अनोखा कार्य है, यह जिस कारण परिसर में रहने वाले लोगों को स्वाश लेना भी काफी मुश्किल हो गया है।
जिस कारण स्थानीय लोगों की समस्या को देखते हुए स्वच्छता विभाग के प्रमुख से शिकायत की गई,उन्हें बताया गया की मछलियों के मर जाने के कारण पूरे परिसर में भयंकर असहनीय बदबू फैल गई है।जिस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,जिस पर नगर परिषद गोंडा की स्वच्छता विभाग के मुकेश शेन्द्रे ने बताया कि जल्द ही लोगों की परेशानियों को तालाब की सफाई कर दूर किया जाएगा।