माँ भारती के चरणों में समर्पित किया गया संस्कृति विद्यापीठ

0
102

गोंदिया।गोंदिया शहर के विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा एवं भारतीय संस्कृति के ज्ञान से परिचित करने हेतु वेदमाता गायत्री जयंती एवं मां गंगा के अवतरण की अत्यंत शुभ बेला पर रविवार को एक निःशुल्क स्कूल “संस्कृति विद्यापीठ”के उद्घाटन का भव्य समारोह आयोजित किया गया। स्कूल में न्यू एजुकेशन पॉलिसी (इन ई पी २०२०) के अनुसार बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाएगी।

यह एक ऐसा स्कूल होगा जिसमें मॉडर्न शिक्षा पद्धति के साथ-साथ विद्यार्थियों में संस्कार, सच्चरित्र, व्यक्तित्व परिष्कार, पारिवारिक, सामाजिक एवं राष्ट्रीय जिम्मेदारी, सांस्कृतिक मूल्य जैसे विषयों का भी समावेश होंगा।

विद्यापीठ का उद्घाटन गोंदिया विधानसभा विधायक विनोद अग्रवाल द्वारा वैदिक पद्धति से किया गया जिसमें ५ कुंडिया गायत्री महायज्ञ द्वारा विद्यापीठ की सफलता के लिए आहुतियां दी गई। गायत्री महयज्ञ के दौरान विद्यापीठ में प्रविष्ट बालक-बालिकाओं का विद्यारंभ संस्कार भी हुआ।

यह विद्यालय अपने आप में एक अनोखी पहल है जिसे संचालित करने की जिम्मदारी स्वयं सभी समाज के भावनाशील एवं प्रबुद्ध आत्माओं ने अपने कंधे पर ली है। विनोद अग्रवाल द्वारा विद्यापीठ के निर्माण कार्य हेतु ३० लाख धनराशि की विशेष सहायता करने की घोषणा की। विभिन्न समाज की जाग्रत आत्माओं द्वारा अत्यंत आवश्यक आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई और भविष्य में उनके द्वारा समय, साधन, प्रतिभा एवं आर्थिक सहयोग का भी आश्वासन मिला। कार्यक्रम में युग निर्माण साहित्य स्टॉल की व्यवसथा भी रखी गई जिसका लाभ आए हुए विद्यार्थी एवं उनके पालकगण ने लिया। अंत में पधारे समस्त अतिथियों के लिए भोजन की व्यवस्था भी रखी गई ।कार्यक्रम को सफल बनाने में गायत्री शक्तिपीठ गोंदिया एवं मिलाइफ क्लासेज के सभी विद्यार्थियों एवं उनके पालकों का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।