गोंदिया: 19 जून को सिविल लाइन स्थित हनुमान मंदिर चौपाटी के पास इलेक्ट्रिक पोल से होल्डिंग निकालते समय रात तकरीबन 11 बजे छोटा गोंदिया निवासी युवा आकाश नागरीकर उम्र 25 की इलेक्ट्रिक करंट लगने से मृत्यु हो गई।
जिसको KTS अस्पताल लेजाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया।
गोंदिया शहर में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से नगर परिषद की बिना परमिशन बड़े-बड़े शैक्षणिक संस्थान ,कोचिंग क्लासेस व्यापारी वर्ग, नेताओं की होर्डिंग लगाई जाती है जिसका मुद्दा बार-बार पत्रकारों द्वारा पुलिस अधीक्षक गोंदिया, नगर परिषद के
मुख्यधिकारी के सामने उठाया गया किंतु प्रशासन की अनदेखी के कारण शहर में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हुई। जिसमें छोटा गोंदिया निवासी युवक आकाश नागरीकर को अपनी जान गंवानी पड़ी।
आखिर इसका जिम्मेदार कौन….