प. पु. संत श्री तुकडया बाबा के जन्मदिवस पर वृक्षारोपण किया गया
गोंदिया , जून २६- प्रसिद्ध तीर्थक्षेत्र कामठा में सन १८५७ के पूर्व की स्वतंत्रता संग्राम क्रांति के प्रणेता राजे चिमना बहादुर की पुण्यतिथि पर उनके मूर्ति स्थल पर उन्हें आदरांजलि दी गयी एवं देश को आजादी दिलाने में उनके योगदान को याद किया गया। इस अवसर पर संत श्री लहरी बाबा आश्रम संस्थान के पीठाधीश प. पु. संत डॉ. खिलेश्वर नाथ उर्फ तुकडोजी बाबा के शुभ हस्ते चिमना बहादुर की मूर्ति की पूजा अर्चना व माल्यार्पण कर उनके बलिदान को याद किया गया। इस अवसर पर उनके वंशज एवं श्री गणेश ग्रामीण विकास संस्थान के संचालक विजय बहेकार के साथ ही महादेव मेंढे, संजय बहेकार, संतोष वाहने, गिरिधर वाघमारे,चुटेजी, मनोहर मेंढे, मुन्ना खरकाटे, अनिरुद्ध कोरे, विवेकानंद खरकाटे, ललित तवाडे,दिलीप बंसोड,बालु देशमुख,उबंरे,जयंत खरकाटे संजय तराळ, अर्पित धोटे एवं अन्य उपस्थितो ने भी अपनी भावपूर्ण पुष्पांजली अर्पित की ।
पच्यात संत श्री लहरी बाबा आश्रम संस्थान में सभी मान्यवर उपस्थित होकर संस्थान अध्य्क्ष प. पू .श्री गोपाल बाबा की प्रमुख उपस्थिति में एवं संत तुकडोजी बाबा के जन्मदिवस पर ‘पेड़ लगाओ जीवन बचाओ’ अभियान अंतर्गत वृक्षारोपण का कार्य संपन्न किया गया। संत लहरी बाबा मूर्ति मंदिर सभागृह में परम पूज्य संत तुकडोजी बाबा का जन्मदिवस धूमधाम से सम्पन हुआ। श्री लहरी युवा मंच के सदस्य एवं पूरे विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ से पधारे भक्तगण द्वारा समाधिस्थल पर पूजा अर्चना की गई। लोकप्रिय भजन गायक तुलसी पंचेश्वर एवं साथियों द्वारा भजन प्रस्तुति दी गई।
प्रमुख रूप से उपस्थित राजुरा विधानसभा के पूर्व आमदार एड. संजय धोटे ने बाबा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए सभा को बताया गया कि तुकडोजी बाबा किस तरह संत लहरी बाबा के कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं और कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमें एक संत के बाद दूसरे संत का सानिध्य प्राप्त हुआ हैं।
इसी क्रम में विजय बहेकार ने भी बाबा को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी और उनके कार्यों को मानवता के लिए बहु आयामी और आज की युवा पीढी के लिए जरूरी बताया । आश्रम की महिला भक्त बहनों ने भी बाबा का शाल श्रीफल व पुष्प गुच्छ देकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दिए व उनका स्वागत किया । एड. अनिल ठाकरे द्वारा सदगुरु श्री लहरी बाबा के माध्यम से हुए मानवता कल्याण के कार्यो का जिक्र किया एवं उनके अनेक चमत्कारों को याद किया ।
कार्यक्रम का संचालन प्रा. अरुण मते द्वारा किया गया । श्री लहरी युवा मंच के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र खरकाटे एवम सदस्यों ने मिलकर बाबा का अभिनंदन स्वागत किया व जन्म दिवस की बधाई देते हुए आश्रम के लिए साफ-सफाई के अनेक उपकरण भेंट दिए।
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु संस्थान सचिव गोविंद मेश्राम, कोषाध्यक्ष गोपाल मते, विश्वस्त मंडल के दीपक कुन्दनानी, संजय तराल, अपुर्व मेठी,विजय सातपुड़े, नंदकिशोर सहारे,गोपिचंद बलवानी,पाडुरंग ठाकरे, मनोहर गोन्नाडे, विजय खोके,उमिकांत मरठे,गोपाल मखने, राधेश्याम सिंगनधुपे ,विजय बावनथडे, अविनाश गोन्नाडे, जितेन्द्र लिल्हारे,भारती कुरमभट्टी,अपुर्वा गौरखेडे, पुष्पा सहारे, उज्वला दानव,मंगला लालसरे, कल्पना खरकाटे, जयश्री खरकाटे, चेतना खरकाटे, साक्षी तराळ के साथ अन्य भक्तो ने प्रयास किया । अंत में सभी ने महाप्रसाद का लाभ लिया।