शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी द्वारा 4 अगस्त से 11 अगस्त 2024 तक ‘भगवा सप्ताह’

0
249

जिला प्रमुख पंकज एस यादव ने पक्षप्रमुख उद्धव बालासाहेब ठाकरे के निर्देशानुसार मोहिम की शुरुवात की

गोंदिया:-शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की ओर से पार्टी प्रमुख उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने पदाधिकारियों एवं शिवसैनिकों को जनता जनार्दन से संपर्क कर 4 अगस्त से 11 अगस्त 2024 तक भगवा सप्ताह को ‘भगवा सप्ताह’ के रूप में मनाने का आदेश दिया है. उनकी समस्याओं को जानने और उनका तुरंत समाधान करने के लिए यह अभियान गोंदिया जिले में शिवसेना जनसंपर्क कार्यालय के सभी पदाधिकारियों और पूर्व विधायक रमेश कुथे, शिवसेना जिला प्रमुख पंकज एस यादव, राजकुमार कुथे पूर्व नगरसेवक द्वारा शुरू किया गया है। इस अवसर पर उपजिला संगठक अशोक अरखेल, राजेश कनोजिया शहर प्रमुख, चुनेस पटले तालुका प्रमुख, संजू समशेरे तालुका संयोजक, अनिल कुमार मेश्राम कामगार सेना जिला प्रमुख, युवा सेना जिला पदाधिकारी हरीश तुलस्कर, विक्की बोमचर उपजिला पदाधिकारी, हर्षल पवार सोशल मीडिया प्रमुख, मुकेश नागपुरे, सुनिल रोकड़े विधानसभा समन्वयक, मुकेश दहीकर,ललिता यादव , वंदना मस्के सबनम पठान इत्यादि उपस्थित रहे.

गोंदिया तालुका शिव सेना प्रमुख चुनेश पटले ने जानकारी दी है कि पूर्व विदर्भ संपर्क प्रमुख विधायक भास्कर जाधव, पूर्व विदर्भ संयोजक प्रकाश वाघ, पूर्व विदर्भ संगठक सुरेश साखरे, जिला अध्यक्ष पकंज यादव के मार्गदर्शन में विभिन्न जनसेवा गतिविधियों के साथ सदस्य पंजीकरण अभियान चलाया जाएगा. तालुका अध्यक्ष पटले ने अपील की है कि 4 अगस्त से 11 अगस्त 2024 तक चलने वाले भगवा सप्ताह में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के सभी विंग के सभी पदाधिकारी और शिवसैनिक उत्साह से भाग लें.

इस सप्ताह में “घर वहां शिवसैनिक और गांव वहां शिवसेना की शाखा” की अवधारणा को लागू किया जाएगा. 23 जुलाई 2024 को भगवा सप्ताह के अवसर पर जनसेवा की विभिन्न योजनाएं शुरू की जाएंगी. इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र में नए मतदाताओं का पंजीकरण किया जाएगा और मतदाता सूची की त्रुटियों को प्राथमिकता के आधार पर जांच कर दुरुस्त करने का कार्यक्रम चलाया जाएगा.

पार्टी नेता उद्धव बालासाहेब ठाकरे द्वारा अपने मुख्यमंत्रित्व काल में दो बार राज्य की जनता को दी गई कर्जमाफी, कृषि उपज को दिया गया मूल्य, विभिन्न योजनाएं लागू की गईं और जनहित में लिए गए निर्णय, कोरोना काल में भीषण संकट पर योजनाबद्ध तरीके से विजय प्राप्त की गई। इन सभी जनकल्याणकारी गतिविधियों पर प्रकाश डाला जाएगा। साथ ही इस भगवा सप्ताह के अवसर पर शिवसैनिक और पदाधिकारी घर-घर जाकर लोगों के सामने पाखंडी सरकार को बेनकाब करेंगे और लोगों को सत्तावादी भेदभाव के बारे में और जाति के नाम पर और आरक्षण के नाम पर आरक्षण को लेकर जागरूक करेंगे।