गोपालदास अग्रवाल की कांग्रेस में ‘घर वापसी’, नाना पटोले, पृथ्वीराज चौहान, रमेश चेन्नीथला सहित प्रदेश के दिग्गज नेताओं का होगा विशेष विमान से आगमन

0
194

गोंदिया : गोंदिया जिले में कांग्रेस का विगत अनेक वर्षों तक दमदार संचालन करने वाले ५ बार के विधायक
पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल आगामी 13 सितंबर शुक्रवार को प्रातः 11.30 बजे स्थानीय सर्कस मैदान में आयोजित भव्य सत्कार समारोह में काँग्रेस परिवार में घर वापसी कर रहे हैं. इस भव्य समारोह में प्रमुख रुप से प्रदेश अध्यक्ष नानाभाऊ पटोले, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्नीथला, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चौहान, पूर्व मंत्री बालासाहेब थोरात, पूर्व मंत्री शिवाजीराव मोघे, पूर्व मंत्री विश्वजीत कदम, पूर्व मंत्री डॉ. नितिन राऊत, पूर्व मंत्री श्रीमती यशोमति ठाकुर, पूर्व मंत्री सुनील केदार, पुर्व मंत्री विलास मुत्तेमवार, पुर्व मंत्री राजेन्द्र मुलक, पुर्व मंत्री सतीशबाबु चतुर्वेदी, सांसद प्रशांत पडोले, सांसद नामदेव किरसान, श्याम बर्वे, प्रतिभाताई धानोरकर, विधायक सहसराम कोरोटे, अभिजीत वंजारी, आनंद अडबोले, संजय उईके, अनुभा मुंजारे, मधु भगत, विवेक पटेल, पूर्व विधायक हीना कावरे, विधायक ठाकुर रजनीश सिंह, नाना गावंडे, उमाकांत अग्निहोत्री, शेकाप के वरिष्ठ नेता जयंत पाटिल आदि की उपस्थिति में भव्य पंडाल में पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल तमाम कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस में घर वापसी करेंगे. उल्लेखनीय है कि सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिये अनेक अतिथि विशेष विमान से गोंदिया पधार रहे हैं. कार्यकर्ता सम्मेलन में भव्य उपस्थिति की अपील जिला कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व विधायक दिलीप बंसोड एवं काँग्रेस की सभी इकाईयों तथा समस्त कांग्रेसजनों ने की है.