छोटा गोंदिया को नहीं बनने देंगे कचरा घर

0
259

छोटा गोंदिया की जनता की मांग को पूर्व विधायक राजेन्द्र जैन,पूर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल का समर्थन

गोंदिया,दि.२२:गोंदिया नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विकास से कोसों दूर छोटा गोंदिया में नगर परिषद प्रशासक राज में अपनी मनमानी करते हुए पांगोली नदी किनारे,महाकाल मंदिर , डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर का पवित्र अस्थि कलश
जिसे शासन द्वारा तीर्थ क्षेत्र का दर्जा भी दिया गया है।
वही मोक्षधाम भी है, जिसमें छोटा गोंदिया, गोविंदपुर,संजय नगर में रहने वाले हर समाज के व्यक्ति मृत्यु के पश्चात अंतिम क्रिया इसी मोक्ष धाम में अंतिम संस्कार का कार्य किया जाता है इस परिसर में 500 मीटर के अंदर ही कचरा घर बनाने का कार्य किया जाने वाला है।जिसके कारण संपूर्ण छोटा गोंदिया, गोविंदपुर, संजय नगर में आने वाले समय में बीमारियों का प्रकोप बढ़ेगा और क्षेत्र का विकास भी रुक जाएगा।
जिसको देखते हुए छोटा गोंदिया ग्राम वासियों वासियों द्वारा नगर परिषद प्रशासन को आंदोलन के चेतावनी दी गई थी जिसको देखते हुए पूर्व विधायक राजेंद्र जैन द्वारा उनका पूरा समर्थन छोटा गोंदिया की जनता के साथ होने की बात कही और जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित डीपीडीसी मीटिंग में भी कचरा प्रोसेसिंग सेंटर शहर से बाहर अन्य किसी जगह पर बनवाने के लिए कहा और बिना छोटा गोंदिया की जनता को विश्वास में लिए बिना यह कार्य शासन द्वारा छोटा गोंदिया की जनता पर नहीं थोपे जाने की कड़े शब्दों में आयोजित की बैठक में कहीं।
वहीं दूसरी ओर पूर्व विधायक गोपाल दास अग्रवाल ने भी छोटा गोंदिया की जनता के डंपिंग यार्ड कचरा प्रोसेसिंग सेंटर के विरोध को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन जिलाधिकारी गोंदिया और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस कचरा प्रोसेसिंग सेंटर का को शहर के बाहर अन्य किसी जगह बनाने की बात कही और शहर के अंदर इस प्रकार का कोई भी प्रोजेक्ट लगाने के लिए विरोध किया और कहा कि इस प्रकार के प्रोजेक्ट से शहर के बीच में लगने से शहर के लोगों के स्वास्थ्य पर इसका बुरा असर पड़ेगा इसलिए वे छोटा गोंदिया के इस डंपिंग यार्ड हटाओ मुहिम के साथ हैं, और यथासंभव हर परिस्थिति में उनके साथ खड़े रहेंगे । इसी क्रम में गोंदिया पब्लिक स्कूल संचालक मंडल की ओर से भी जिलाधिकारी गोंदिया मुख्य अधिकारी गोंदिया को पत्र लिखकर छोटा गोंदिया में डंपिंग यार्ड कचरा प्रोसेसिंग सेंटर प्रोजेक्ट लगाने का विरोध किया और साथी कहा कि उनकी स्कूल में भी 1400 बच्चे शिक्षा ले रहे हैं।
कचरा प्रोसेसिंग सेंटर लगने से बच्चों के स्वास्थ्य पर और छोटा गोंदिया की जनता के स्वास्थ्य पर इसका विपरीत असर पड़ेगा इसलिए इस प्रकार का प्रोजेक्ट यहां छोटा गोंदिया में नहीं लगना चाहिए। और वे इस प्रोजेक्ट के विरोध में छोटा गोंदिया की जनता के मांग के साथ हैं।