
गोंदिया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को आत्मसात कर पूरी उम्र समाजसेवी के रूप में समर्पित करने वाले 82 वर्षिय वरिष्ठ कांग्रेस नेता, वरिष्ठ पत्रकार एवं सेवानिवृत्त शिक्षक अनिलकुमार गौतम का आज गुरुवार को दुखद निधन हो गया।
अनिल गौतम गुरुजी, शिक्षक होने के साथ साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी समिति के संयोजक रह चुके है। वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में अनेक वरिष्ठ पदों पर रहे। पत्रकारिता में भी उनकी धारदार कलम ने अनेक बार उत्कृष्ट गौरव प्राप्त किया है।वे पत्रकार होने के साथ साथ एक कवि भी रहे।उनके विचार, भाषण, और बाते सदैव ठहाकेदार रही है। आज उनके चले जाने पर उनके चाहनेवालो में शोक निर्माण हो गया।अनिल गौतम गुरुजी 86 वर्ष के थे एवं कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। उनकी अंतिम यात्रा कल 4 अक्तूबर शुक्रवार 12 बजे उनके निज निवास स्थान गुरुनानक वार्ड, हनुमान मंदिर के बाजू स निकलेगी।