नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी स्टेशन से शालीमार के स्लीपर कोच व पार्सल यान के चार पहिये पटरी से उतरे

0
176

किसी भी प्रकार की कोई जान-माल की हानि नहीं

नागपूर,दि.२२
– दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के अंतर्गत दिनांक 22-10-24 को दोपहर 14.05 बजे एलटीटी-शालीमार
एक्सप्रेस क्र 18029 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी स्टेशन से शालीमार के लिए रवाना हुई जब यह गाडी कलमना रेल लाइन से धीमी गति से क्रासिंग ओवर हो रही थी तब इस गाडी का एक पार्सल यान (इंजन से तीसरा डब्बा) तथा स्लीपर कोच क्र एस-2 (इंजन से 12वा डब्बा) के चार पहिये पटरी से उतर गई।
जानकारी मिलते ही तुरंत ART को घटना स्थल पर रवाना किया गया वहीँ श्रीमती नमिता त्रिपाठी-मंडल रेल प्रबंधक, श्री एस. पी. चंद्रिकापुरे-अपर मंडल रेल प्रबंधक ,श्री दिलप सिंह- वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी एवं परिवेक्षक घटना स्थल पर पहुँचे तथा मरम्मत कार्य प्रारंभ किया गया जबकि श्री जी.वि. जगताप-अपर मंडल रेल प्रबंधक-टी, श्री विशाल गर्ग- वरिष्ठ मंडल परिचालन अधिकारी एवं अन्य कंट्रोल में उपस्थित थे।
गाडी क्र.18029 के डिरेल कोच क्र.एस-2 के साथ एस-1 को भी अलग कर इस के स्थान पर दो स्लीपर कोच को जोड़ा जा रहा है ताकि डिरेल एस-2 एवं एस- के रेल यात्रियों को इस में शिप्ट किया जा सके। इस घटना से किसी भी प्रकार की कोई जान-माल की हानि नहीं हुई। यह गाडी (18029) लगभग 7.30 बजे तक रवाना होनी की सम्भावना है।
नागपुर-कलमना-गोंदिया के मध्य रेल गाड़ियों को संरक्षा की दृष्टि से कुछ समय के लिए रोक दी गई हैं। जिसके कारण गाडी क्र.12994, 12106, 20823,11753, 08744 देरी से चली। वहीँ इतवारी से गुजरने वाली गाडी क्र.11039 कोल्हापुर-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस को वाया कलमना से चलाई गई और हेल्प एवं उदघोषणा के माध्यम से इतवारी के बदले कलमना से बोर्ड हेतु निवेदन किया गया। मंडल के अंतर्गत नागपुर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी,गोंदिया,डोंगरगढ़ तथा राजनांदगांव में हेल्प लाइन बूथ के माध्यम से रेल सम्बन्धी सभी जानकारी दी जा रही है।