गोंदिया दि.10 :- महाविकास आघाडी के अधिकृत प्रत्याशी पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल की प्रचार-जनसंवाद सभा एवंम रैलीयों से गोंदिया विधानसभा क्षेत्र में धुम मच गयी है । पहले जनसंकल्प पदयात्रा के माध्यम से पुरे गोंदिया विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में और अब प्रचार-जनसंवाद सभा तथा रैलीयों के माध्यम से आम नागरीक के बीच
जाकर, संवाद स्थापित कर अपने प्रचार की छाप मतदाता पर छोड़ने में गोपालदास अग्रवाल को भरपुर सफलता प्राप्त हो रही है । आम मतदाता उनसे मिलकर और गोंदिया विधानसभा के विकास के उनके इरादों पर मोहर लगाने का मन बना चुका है और आनेवाली 20 नवंबर को पंजा निशान की एक नंबर की बटन दबाने का पक्का इरादा मतदाता ने कर लिया है । इन सभी आयोजित कार्यक्रमों में कंधे से कंधे मिलाकर उनका साथ महाविकास आघाड़ी के प्रमुख नेता पुर्व विधायक रमेशभाऊ कुथे, गोंदिया जिला शिवसेना (उबाठा) प्रमुख पंकज यादव, गोंदिया जिला राष्ट्रवादी काँग्रेस (शरद पवार) अध्यक्ष सौरभ रोकडे (गोंदिया), गोंदिया जिला काँग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अशोक (गप्पु) गुप्ता, गोंदिया जिला काँग्रेस के अध्यक्ष जितेश राणे,तालुका काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश अंबुले, कृउबास समिती के उपसभापती राजकुमार
(पप्पु) पटले, गोंदिया जिला काँग्रेस कमेटी के महासचिव निलम हलमारे सहित महाविकास आघाड़ी के अनेक नेता दे रहे है, यह विशेष उल्लेखनीय है ।
आयोजित जनसंवाद सभाओं में महाविकास आघाडी के अधिकृत प्रत्याशी पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल, महाविकास आघाड़ी के संकल्प पत्र के लाभ की जानकारी लोगों को प्रदान कर रहे है, जिसमें महालक्ष्मी योजना के अंतर्गत महिलाओं को प्रदान की जानेवाली 3000 रू.प्रतिमाह की राशी एवंम नि:शुल्क बस सफर, कृषी समृध्दी योजना के अंतर्गत किसानों को 3 लाख रूपये तक कर्जमाफी एवंम नियमित कर्ज का भुगतान करनेवाले किसानों को 50 हजार रूपये का प्रोत्साहन, परिवार रक्षा योजना के अंतर्गत परिवार को 25 लाख रूपये तक स्वास्थ्य बिमा एवंम नि:शुल्क दवाईयां, युवाओं से वादा योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह प्रदान की जानेवाली 4000 रूपये की राशी, समानता की गैरंटी योजना के अंतर्गत जाति निहाय जनगणना कर आरक्षण सिमा 50% से आगे बढ़ाने का वादा किया गया है । साथ ही गोंदिया विधानसभा के विकास के लिये आनेवाले समय में गोंदिया में उड़ानपुल का रिकॉर्ड समय में निर्माण, गोंदिया का मेडीकल कॉलेज, पश्चिमी बायपास, रेलटोली का नाटयगृह, क्रिडा संकुल में सिनथैटिक टैंक एवंम फुटबॉल का निर्माण,अंडरग्राऊंड के जलभराव की समस्या, गोंदिया शहर में पीने के पानी की उपलब्धता जैसी समस्याओं को तीव्र गती से हल किया जायेंगा । पुरानी पेन्शन योजना को लागु करा हमारे कर्मचारी भाईयों को राहत दिलाने का कार्य, आरक्षण के लिये सरकार से लड़कर पारदर्शी नियमों को लागु कराकर सभी वर्गों के हितों की लड़ाई को पुरी ताकत से लड़ने का काम,विद्युत की बढ़ी दरों को अन्य राज्यों के समक्ष लाने का पुरजोर प्रयत्न, गोंदिया में रोजगार के नये अवसर उपलब्ध कराते हुए युवाओं को रोजगारोन्मुख शिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने की प्रक्रिया, गोंदिया के चावल उद्योग को सरकारी शिंकजे से मुक्त कराकर अनुकुल नीतियों का निर्धारण जैसी अनेक बातों पर लड़ाई लड़कर हमारे साथियों के संघर्ष के लड़ाई को लड़ने का
काम मैं पुरी ताकत से करनेवाला हुँ । किसान की खुशहाली के बिना क्षेत्र समृध्द नहीं हो सकता, इस बात को समझते हुए गोंदिया कि सभी प्रलंबित उपसा सिंचन योजनाओं की पुर्णता, डांगोर्ली बंधारे का निर्माण, उधुरे पड़े पिंडकेपार प्रकल्प का निर्माण, नहरों की सफाई एवंम खोलीकरण कर गोंदिया की विधानसभा की लगभग 3000 एकड भुमी को सिंचित कर
अपने क्षेत्र के किसान भाईयों को समृध्द बनाना है और इन सबके लिये मुझे विधानसभा में भेजने की जिम्मेदारी आप लोगों पर निर्भर है, एैसे उद्गगार महाविकास आघाडी के अधिकृत उम्मीदवार पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने अपनी सभाओं के दौरान नागरीकों के समक्ष व्यक्त कर रहे है ।
महाविकास आघाड़ी के प्रमुख नेता पुर्व विधायक रमेशभाऊ कुथे, गोंदिया जिला शिवसेना (उबाठा) प्रमुख पंकज यादव, गोंदिया जिला राष्ट्रवादी काँग्रेस (शरद पवार) अध्यक्ष सौरभ रोकडे (गोंदिया), गोंदिया जिला काँग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अशोक (गप्पु) गुप्ता, गोंदिया जिला काँग्रेस के अध्यक्ष जितेश राणे, तालुका काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश अंबुले,
कृउबास समिती के उपसभापती राजकुमार (पप्पु) पटले, गोंदिया जिला काँग्रेस कमेटी के महासचिव निलम हलमारे अपने संबोधन में गोंदिया विधानसभा के सर्वांगिण विकास के लिये महाविकास आघाडी के अधिकृत उम्मीदवार पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल के पंजा निशान की एक नंबर की बटन दबाकर उन्हें भारी बहुमतों से विजयी बनाने का आव्हान कर
रहे है ।
आयोजित सभी कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से गोंदिया जिला काँग्रेस कमेटी के पुर्व अध्यक्ष पुरूषोत्तम (बाबा) कटरे, कृउबास संचालक धनलाल ठाकरे, वरिष्ठ काँग्रेसी विजय बहेकार, सुरेश चौरागडे, कुरमराज चौव्हान, गुलाब बोपचे, तालुका ओबीसी सेल के अध्यक्ष सुशिल खरकाटे, आशिष चौव्हान, सावलराम महारवाडे, अरूण दुबे, रवि तरोणे, पुर्व प.स.सभापती प्रकाश रहमतकर, लक्ष्मीताई रहांगडाले, पं.स.सदस्य दिलीप गौतम, पुर्व पं.स उपसभापती ओमप्रकाश भक्तवर्ती, चमनलाल बिसेन, मनिष मेश्राम, पुर्व जि.प.सदस्य विठोबा लिल्हारे, रूद्रसेन खांडेकर, अर्जुन नागपुरे, देवेन्द्र मानकर, पं.स.मिथुन पटेल, भाऊलाल तरोणे, पुर्व प.स. सदस्य जगतराय बिसेन, पुर्व प.स. सदस्य सत्यम बहेकार, धन्नालाल नागरीकर, भुवन
नागपुरे, बंडू शेंडे, टिकारामभाऊ भाजीपाले, दिनेश अग्रवाल, मिर्जा जमील बेग, देवा जमरे,लोकचंद दंदरे, अशोक लिचडे, उमेन्द्र उपराडे, कारू रहमतकर, मनीष गौतम, दिनेश गौतम, दादू ठाकरे, कत्तेलाल मातरे, गणेश बिजेवार, गिरधारी पटले, तपेश सोनवाने, मुकेश कावरे, उमेन्द्र देवाधारी, मोहपत खरे, संतोष चौधरी, नंदलालजी चौधरी, शहर काँग्रेस कमेटी के पुर्व अध्यक्ष जहिरभाई अहमद, प्रमुख काँग्रेस कार्यकर्ता भास्करभाऊ रहांगडाले, राजेश माने,रोहिणीताई रहांगडाले, भुवन नागपुरे, अंकेश हरिणखेडे, भरत लिल्हारे, श्याम गणवीर, संतोष तांबु, रामसिंग परिहार, दिनेश तुरकर, कमलेश नागपुरे, सचिन मेश्राम, गुणीराम देशभ्रतार, भवरलाल रहांगडाले, गड्डु लिल्हारे, प्रकाश तांडेकर, अतुल तुरकर, बलराम
महातरे, विमलाताई तावाडे, आशाताई तावाडे, नितेश फुंडे, अध्यक्ष महिला काँग्रेस तालुका अनिताताई मुनेश्वर, रोहिणीताई रहांगडाले, तमुस अध्यक्ष अजय खानोरकर, संदेश भालाधरे, तुमखेडा बु. उपसरंपच लक्ष्मण मंडीया, हेमलताताई नाईक, से.नि.पोलीस पाटील मनोहरसिंह चौव्हान, गजानन बिसेन, प्रेमलाल मेश्राम, सुरेश उपवंशी, हुकुमदास नागपुरे, खेमलालजी
सुलाखे, अशोक मेंढे, हेमराज रहांगडाले, चरण टेंभरे, शशी तेलासे, बिसराम पाचे, सुखलाल रहांगडाले, अशोक गोखले, बुधराम नागफासे, संदिप असाटी, कमलेश पाचे, अमृत तुरकर, संदेश भालाधरे, तिलक पटले, मनोज नागपुरे, विनोद बिसेन, पुर्व सरपंच डॉ.जीवन चौव्हान, सुरेन्द्र गेडाम, संजय ठाकरे, हिराभाऊ टेंभरे, देवराव बर्वे, अरूण ठाकरे, विठ्ठल करंडे, सचिन अग्रवाल, दिनेश गुप्ता, अतुल शेंडे, अंकुश साहु, बसंतराय तुरकर, आशिष हेमने, चैनलाल लिल्हारे, निखील चिखलोंडे, सचिन अवस्थी, महेन्द्र मेंढे, संतोष लिल्हारे, राधेश्याम तावाडे, अश्विनी गायधने, आशिष उपवंशी, लक्ष्मण नाईक, देवा तावाडे, निलकंठ मेश्राम, आनंद बोरकर, लाजवंताबाई तावाडे, अरूणाबाई गायधने, गेंदलाल शरणागत, पन्नालाल हरिणखेडे, मनिष मेश्राम, मुलचंद हरिणखेडे, पटलेजी, घोडेस्वार, सुरेश उपवंशी, चरण टेंभरे, शशी तेलासे, बिसराम पाचे, सुखलाल रहांगडाले, महेश साऊसकर, अतुल तुरकर, किशोर वासनिक सहित अनेक काँग्रेस नेता एवंम कार्यकर्ता उपस्थित
रहे ।