दिव्यांग दिवस के अवसर पर विधायक अग्रवाल के जनसेवा केंद्र में निःशुल्क साहित्य वितरण

0
43

गोंदिया : गोंदिया विधानसभा में लगातार अपने कामो से चर्चित रहनेवाले विधायक विनोद अग्रवाल ने एतिहासिक मतों से जीत हासिल की है. विधायक विनोद अग्रवाल निराधार का आधार के रूप में कार्य करते रहते है. इसी के फलस्वरूप वह जनता के दिल में बसते है. अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर विधायक विनोद अग्रवाल के ओर से दिव्यांग बच्चों को १० श्रवण यंत्र एवं १ बैटरी ऑपरेटेड ट्राईसिकल का निःशुल्क वितरण किया गया. इसके पूर्व भी विधायक विनोद अग्रवाल के द्वारा सैकड़ो दिव्यांगबंधुओ को निशुल्क ट्रायसिकल, निशुल्क कान की मशीन, कृत्रिम हाथ पैर और अन्य प्रकार की मदद विधायक विनोद अग्रवाल के द्वारा की जाती है.

गौरतलब है की हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा के चुनाव में आपने देखा होगा की दिव्यांगबंधू विधायक विनोद अग्रवाल के द्वारा दी गई ट्रायसिकल से चुनाव का प्रचार करते नजर भी आए और विधायक विनोद अग्रवाल को अपना विधायक नही बल्कि भाई है ऐसी भावनाए भी दिव्यांग बंधुओ के द्वारा प्रतीत की गई थी. विधायक विनोद अग्रवाल दिव्यांगबंधुओ के सेवा में सदैव जुटे रहते है और सदैव जुटे रहेंगे ऐसा विश्वास भी उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर व्यक्त किया है.

इस अवसरपर पूर्व नगराध्यक्ष गोंदिया कशिशजी जायसवाल, सौ. सविता विनोद अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, विभाग प्रमुख विजयजी ठोकने, विशेष शिक्षक राजकुमारजी गौतम, भूषणजी गजभिये एवं लाभार्थी उपस्थित थे.