मिडिल क्लास को मिला तोहफा-राजेश चतुर

0
214

अर्थमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने आज संसद में वर्ष 2025 का बजट पेश किया । जिसमे 12 लाख तक कि आय को टैक्स से मुक्त रखा है। जो मिडिल क्लास के करदाताओं के लिये एक तोहफ़ा समान है। याने 1 लाख रुपये प्रतिमाह कमाने वाले को कोई टैक्स नही देना है। 6 लाख तक का किराया देने पर TDS नही काटना पड़ेगा इस बजट में युवाओं के रोजगार, महिला सशक्तिकरण व किसानों के हित की बात कही गयी है। बजट में सभी वर्ग का ध्यान रखा गया है। राजेश चतुर, चार्टर्ड अकाउंटेंट गोंदिया