आमगाव,दि.१३ः- रेल मंत्रालय के महत्वाकांक्षी परियोजना के अंतर्गत यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधा प्रदान करने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना एक महत्वपूर्ण पहल है जिसके तहत देशभर के विभिन्न रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण और
पुनर्विकास किया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य रेलवे यात्रा को अधिक सुरक्षित,आरामदायक और सुविधाजनक बनाना
है,जो रेलवे यात्री अनुभव को नई ऊचाईयों तक पहुंचाने का काम करेगा।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के अंतर्गत आमगांव स्टेशन जो गोंदिया जिले के अंतर्गत स्थित है पहले यातायात जाम और पार्किंग की समस्याओं के कारण यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब इस स्टेशन को आधुनिक तकनीकी सुविधाओं से लैस किया गया हैं।
आमगाँव रेलवे स्टेशन के अपग्रेडेशन के लिए रु.07.17 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है इस स्टेशन का
ऐतिहासिक महत्व भी इसे एक विशेष स्थान प्रदान करता है और इसके आधुनिकीकरण से न केवल वर्तमान यात्रियों को
लाभ होगा, बल्कि भविष्य में आने वाली पीढ़ियों को भी एक बेहतर यात्रा अनुभव मिलेगा। आमगांव स्टेशन की सुंदरता
देखते ही बनती है। यहाँ यात्रियों के लिए एंट्री और एग्जिट द्वार को भव्य बनाकर चौड़ा किया गया हैं, जिससे यात्रियों को
स्टेशन से बाहर और अंदर जाने के लिए आसानी होंगी। वही इस भव्य प्रवेश द्वार को पारंपरिक पैटर्न में डिजाइन कर एक
आकर्षक और सांस्कृतिक रूप प्रदान किया है और यहाँ बनाई गई ग्लास की पेंटिंग किसानो को समर्पित की गई है। इस पेंटिंग के जरिये किसानो की कड़ी मेहनत को धान की खेती के जरिये दर्शाया गया हैं।
कॉर्नकोस क्षेत्र को विशेष रूप देते हुए दीवारों पर जीवंत भित्ति चित्र, थ्रेड पेंटिंग और स्थानीय कला के साथ सद्भावना और सांप्रदायिक जीवन को दर्शाते हुये कलाकृति बनाई गई है। साथ ही पारम्परिक शिल्प कला के माध्यम से आमगांव के लोगों की जीवनशैली, उनका सामुदायिक जीवन,लकड़ी की नक्काशी,घर समेत गोंड और कोष्टी लोगों के अस्तित्व पर ध्यान केंद्रित करते हुए कलाकृति को संक्षिप्त रूप दिया गया हैं। जिसमें महाराष्ट्र की समृद्ध संस्कृति और विरासत का एक अनोखाँ रूप नजर आता हैं जिसे यात्री देखते ही मंत्रमुग्ध हो जाते हैं।
यहाँ वाहनों और पैदल यात्रियों दोनों के लिए बेहतर आवाजाही की सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं। पार्किंग समस्या के समाधान हेतु अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था निश्चित की गई हैं। सुरक्षा और दृश्यता के लिए हाईमास्ट लाइट, स्टेशन
परिसर में सीसीटीवी की व्यवस्था सहित स्टेशन के मुख्य द्वार परिसर में स्मारकीय ध्वज लगाया हैं। परिसर में बगीचा और
जगह का सही उपयोग कर पानी निकासी के लिए ड्रेनेज के साथ फुटपाथ बनाया गया हैं। यात्रियों के लिए सुविधा केंद्र और
कैंटीन, वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के साथ यात्रियों को एटीएम जैसे कई की सुविधा दी जाएँगी। साथ ही अत्याधुनिक सुविधाओं
में लिफ्ट की व्यवस्था की गई है। दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाओं में रैंप,टैक्टाइल पाथवे और विशेष टिकट काउंटर
बनाया गया हैं ।स्वच्छता का ध्यान रखते हुए यात्रियों के लिए मॉड्यूलर शौचालय, प्रतीक्षालय और आरक्षित लाउंज बनाये
गए है। साथ ही अतिरिक्त प्लेटफार्म शेल्टर और वेटिंग हॉल की व्यवस्था भी की गई हैं।
दिलीप सिंह-वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक-दपूमरे नागपुर ने कहा कि आधुनिक सुविधाओं के साथ आमगांव
स्टेशन की ऐतिहासिक और धार्मिक विरासत को संरक्षित किया गया है, जो इसे "भव्य-दिव्य आमगांव" के रूप में एक नईऔर शानदार पहचान प्रदान करता है।