गोरेगाव । महिला आर्थिक विकास महामंडळ गोंदिया तथा नवं तेजस्विनी महाराष्ट ग्रामीण उद्यम प्रकल्प अंतर्गत तेजस्विनी लोकसंचालित साधन केंद्र गोरेगाव के संयुक्त तत्वावधान मे माविम द्वारा मित्र मंडळ का सफल प्रशिक्षण लिया गया । इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में महिला आयोग की श्रीमती मनीषा नागलवा डे, पोलीस पटेल कुंडलिक साखरे तुमसर, सीएमआरसी अध्यक्ष नलिनी डोंगरे, व्यवस्थापक श्रीमती योगिता , लेखापाल गीता खंडाईत मंच पर प्रमुख अतिथी के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम मे प्रास्ताविक योगिता ने किया! इस प्रशिक्षण में मित्र मंडळ की सफल संकल्पना ग्रामीण स्तर पर उपयोगिता लिंग समानता महिला पुरुष तथा तृतीयपंथी भेदभाव बालहक कायदा तथा पारिवारिक हिंसा के विविध पहलूपर मनीषा नागलवाडे ने विस्तृत रूप से मार्गदर्शन किया।इस अवसर पर मंच पर विराजित अतिथीओने विविध विष यो पर समयोचित प्रकाश डाला।इस प्रशिक्षण में जिल्हे के महिला पुरुषो ने बडचळकर हिस्सा लिया । कार्यक्रम का संचालन सहयोगिनी संगीता सहारे ने माविम मित्र प्रशिक्षण किया। उपस्थिती का आभार रत्नमाला सरजारे ने माना। कार्यक्रम को सफल बनाने में तेजस्विनी लोकसंचालित केंद्र गोरेगाव के सभी कर्मचारीने अथात परिश्रम लिया। यह जानकारी तेजस्विनी लोकसंचालित केंद्र गोरेगाव की पर्यवेक्षिका श्रीमती पद्मा वामन राऊत (सरोजकर) दी।