विधायक विनोद अग्रवाल के कुशल नेतृत्व की मान्यवरोने की सराहना
गोरेगाव,दि.०७ः बघेडा/ तेढा स्थित श्री सूर्यदेव मांडोदेवी देवस्थान समिती की और से दिनांक 6 अप्रेल को राम नवमी पर्व निमित्त आयोजित सर्व जाती हे सामूहिक विवाह समारोह में रेकॉर्ड ब्रेक137 युगल परिणयबद्ध हुए! इस आयोजन के लिए समिती के अध्यक्ष तथा विधायक विनोद अग्रवाल की कार्यक्रम मे उपस्थित मान्य वरोने सराहना की.
इस समारोह की अध्यक्षता विधायक परिणय फुकेने की. इस अवसर पर सांसद डॉक्टर नामदेवराव किरसाण, विधायक संजय पुराम, विधायक विजय रहांगडाले, विधायक राजकुमार बडोले, पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, जि प अध्यक्ष लायकराम भेंडारकर,पूर्व विधायक खोमेश्वर रहांगडाले,जि प बांधकाम सभापती डॉ.लक्ष्मण भगत, पूर्व सभापती कुसन घासले, पंचायत समिती सभापती श्रीमती चित्रकला योगेश चौधरी, सभापती चेतन वडगाये,हौसलाल रंहागडाले,कृषी उत्पन्न बाजार समिती के सभापती गिरधारी बघेले,गोरेगाव तालुका पत्रकार संघ के अध्यक्ष रंजीत सरोजकर तथा आमगाव देवरी गोरेगाव गोंदिया के पूर्व जि प सदस्य पूर्व सरपंच वर्तमान सरपंच तथा गणमान्य नागरिक मंच पर प्रमुख अतिथी के रूप में उपस्थित थे,.विवाह समारोह पूर्व माता मांढोदेवी देवस्थान मे स्थापित1221 ज्योती कलश देवस्थान परिसर के भव्यतालाब मे विसर्जित किये गये.इस अवसर पर हजारो नागरिक महिला पुरुषो की मौजुदगी मे137 युगल परिणय सूत्र मे बंधे.नारायण भाऊ बहेकार ने अपनी सुमधुर वाणी से पाच मंगलाष्टक प्रस्तुत कर तथा उपस्थितोने वर वधु को सुभाषीर्वाद प्रदान किया.पूर्व विधायक राजेंद्र जैन ने अपने मार्गदर्शन मे कहा की समय धन की बचत इस सामूहिक विवाह समारोह के माध्यम से होती है इसलिये विधायक विनोद अग्रवाल के कुशल नेतृत्व व अथक प्रयासही यहा का माहोल ही गवाह देता है.सांसद डॉक्टर नामदेवराव किरसान,विधायक संजय पुराम विधायक, विजय रांगडाले तथा विधायक राजकुमार बडोले ने भी समायोजित प्रकाश डाला. अपने अध्यक्षीय भाषण मे विधायक परिणय फुकेने इस सर्व जातीय विवाह समारोह की काफी सराहना करते हुए कहा कि विधायक विनोद अग्रवाल के अथक प्रयास कडी मेहनत का प्रतिफल यहा देखने को मिल रहा है जहा अमाप137 युगल परिणयबद्ध हुए है.
स्मरण रहे की विगत 1993 से आयोजित इस सर्व जातीय सामूहिक विवाह समारोह में इस साल 33 वे वर्ष मे काफी नवयुगलो ने बड चढकार हिस्सा लिया.वे और उनका परिवार धन्यवाद के पात्र है.कार्यक्रम मे प्रास्ताविक समिती के अध्यक्ष तथा विधायक विनोद अग्रवाल ने किया.कार्यक्रम का कुशल संचालन जे.डी.जगनीत ने किया.उपस्थितीओ का आभार सचिव तथा जि प बांधकाम सभापती डॉक्टर लक्ष्मण भगत ने माना.कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के समस्त पदाधिकारी सदस्य तथा युवा वर्गने अथक परिश्रम लिया.