गोंदिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3/4 पर एस्केलेटर की सुविधा प्रारंभ

0
953

गोंदिया,दि.३०ः भारतीय रेलवे द्वारा स्टेशनों के समग्र विकास हेतु अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत
स्टेशनों पर आकर्षक प्रवेश द्वार, वेटिंग रूम, प्लेटफॉर्म, रिटायरिंग रूम जैसी सुविधाओं को आधुनिक स्वरूप प्रदान किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को उन्नत और सुविधाजनक सेवाएं मिल सकें।
इसी क्रम में, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल अंतर्गत गोंदिया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। उत्तर दिशा में स्थापित किए गए एस्केलेटर के बाद अब प्लेटफॉर्म संख्या 3/4 पर भी एक नया अत्याधुनिक एस्केलेटर स्थापित कर 28 अप्रैल 2025 से यात्रियों के उपयोग हेतु प्रारंभ कर दिया गया है। एस्केलेटर सुविधा के अतिरिक्त 12 मीटर लंबे फूट ओवर ब्रिज (एफओबी) सहित नए एस्केलेटर का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है, जो प्लेटफॉर्म संख्या 1 से 4 को जोड़ेगा।
यह महत्वपूर्ण पहल अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशनों को अधिक सुलभ, आधुनिक और यात्री अनुकूल बनाने के उद्देश्य से की गई है। एस्केलेटर सुविधा से विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों और भारी सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर आने-जाने में विशेष सहूलियत मिलेगी। गोंदिया स्टेशन पर एस्केलेटर की स्थापना इस बात का प्रमाण है कि रेलवे यात्रियों की आवश्यकताओं को समझते हुए आधुनिक तकनीक और सुविधाओं को प्राथमिकता दे रहा है। दक्षिण मध्य रेलवे नागपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार गुप्ता के नेतृत्व में चिन्हित 15 स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकास कार्य तेज़ी से प्रगति पर है, जिनमें चांदाफोर्ट, डोंगरगढ़ और राजनांदगांव स्टेशनों पर भी एस्केलेटर जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
श्री दिलीप सिंह वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने यात्रियों से अपील की है कि वे इस नई सुविधा का उपयोग करते समय सावधानी और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें, उचित टिकट लेकर यात्रा करें एवं रेल नियमों पर पालन करें।