गुजराती नैशनल हाइस्कूल द्वारा SSC परीक्षा में 100% परीक्षा परिणाम की नेत्रदीपक परंपरा कायम

0
105

गोंदिया: श्री गुजराती राष्ट्रीय केलवणी मंडल द्वारा संचालित गुजराती नैशनल हाइस्कूल ने कक्षा 10 के रिजल्ट में प्रतिवर्ष शतप्रतिशत रिजल्ट की अपनी परंपरा कायम रखी हैं।संस्था अध्यक्ष व भूतपूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुलभाई पटेल, गोंदिया शिक्षण संस्था के सचिव व भूतपूर्व विधायक राजेंद्र जैन, संस्था कार्यकारी मंडल के सचिव अजयभाई वडेरा ने विद्यार्थियों की सफलता पर उन्हें प्रशंसा व बधाइयां प्रेषित की।

इंग्लिश मीडियम के 95 तथा सेमी इंग्लिश मीडियम के 158, इस प्रकार कुल 253 विद्यार्थी कक्षा 10 की परीक्षा में सहभागी होकर 100% सफलता दर के साथ उत्तीर्ण हुए।विद्यालय से 135 विद्यार्थी प्रावीण्यता सूची में रहें जिनमें से 31 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए। 86 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में नाम दर्ज कराया। 30 द्वितीय श्रेणी तथा 02 विद्यार्थी उत्तीर्ण श्रेणी में रहे।

कु. रायना फहीम शेख ने 500 में से 496 अंक (99.20%) अर्जित कर विद्यालय से प्रथम स्थान प्राप्त किया। विशाल मुनेश पारधी 480 अंक ( 96.00%) के साथ द्वितीय, दक्ष महेशकुमार बिसेन 478 अंक (95.60%) के साथ तृतीय, कु. वरदा विक्रांत बहिरट 477 अंक (95.40%) के साथ चतुर्थ एवम् कु. पूर्वा गिरिजाशंकर रहांगडाले 473 अंक (94.60%) के साथ पांचवें स्थान पर रहे।विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, संस्था द्वारा विशेष मार्गदर्शन तथा सहयोग, साथ ही शिक्षकों के अध्यापन को दिया।

संस्था उपाध्यक्ष श्री जयेशभाई पटेल तथा श्रीमती अमीबेन पटेल, सहसचिव श्री चन्द्रेशभाई माधवानी तथा श्री मयूरभाई जाड़ेजा एवं संस्था के गणमान्य सदस्यगण श्री विजयकुमार जोशी, श्री अवनेशभाई मेहता, श्री सुधीरभाई राठौड़, श्री निलेशभाई पारेख, श्री जितेंद्रभाई परमार, श्री उमंगभाई पटेल, श्री धर्मेशभाई पटेल, श्री विपुलभाई पलन, श्री विनयभाई पटेल, श्रीमती पवित्राबेन पटेल, श्रीमती पूजाबेन शाह, प्रधानाध्यापिका श्रीमती रिजवाना अहमद, पर्यवेक्षक श्री अरविंद पाटील, एस. एम. पटेल जु. कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती जैस्मिन शेठ, जे.एम.व्ही. इंग्लिश प्राइमरी स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती रेणुका जाडेजा, सभी शिक्षकवृंद व कर्मचारीगणों ने विद्यार्थियों की सफलता पर अभिनंदन किया।