
चित्रा कापसे
तिरोडा–स्थानीय निवासी नवाज मोतीवाला और मुस्कान मोतीवाला की ढाई वर्ष की बेटी मरयम को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2025 द्वारा अर्ली लर्निंग स्किल्स के मापदंडों पर आयबीआर अचीवर्स के रूप में गोल्ड मेडल दिया गया है।
इस प्रतियोगिता के लिए मरयम के पालकों द्वारा इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स को मरयम के अलग अलग 10 विडियोज भेजे गए थे जिनमें ढाई वर्ष के बच्चों की सामान्य क्षमता से अधिक बौद्धिक मानसिक और शारीरिक विकास के मापदंडों के आधार पर मरयम का चयन किया गया। जिसके बाद मरयम को स्वर्ण पदक के लिए चुना गया। पुरस्कार के रूप में मरयम को एक स्वर्ण पदक, पहचानपत्र और एक प्रमाणपत्र बहाल किया गया है।
मरयम के दादा फारूकभाई मोतीवाला और दादी रुबीना मोतीवाला ने बताया कि मात्र ढाई वर्ष की मरयम अभी प्ले हाउस में पढ़ रही है और अपनी उम्र की तुलना में बहुत अधिक एक्टिव है। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा मरयम को स्वर्ण पदक दिए जाने से मरियम के परिवार में अत्यंत खुशी का माहौल है। और शहर के सभी परिचितों की ओर से मरियम का अभिनंदन किया जा रहा है।