जिले के साइकिलिस्ट साइकिल से पंढरपुर यात्रा पर निकले

0
166

गोंदिया- जिले के प्रसिध्द साइकिलिस्ट अशोक मेश्राम व पूर्व सैनिक दिव्यांग उदयभान निर्वाण दोनों साइकिल से पंढरपुर के लिए रवाना हो गए है. इस अवसर पर साइकिल संडे ग्रुप द्वारा तहसील कार्यालय परिसर में गोंदिया ग्रामीण विकास संस्था के सचिव विजय बहेकार की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रमुख अतिथि के रूप में गजेंद्र फुंडे, एड. ओम मेठी, सत्यनारायण मेहरा (उदयपुर), कुलदीप पठानिया (हिमाचल प्रदेश), धावक मुन्नालाल यादव, साइकिल संडे ग्रुप की अध्यक्ष मंजू कटरे व हास्य क्लब के जैन आदि उपस्थित थे.
इस अवसर पर विजय बहेकार ने मार्गदर्शन करते हुए कहा कि दिन ब दिन बढ़ रहे प्रदुषण का प्रमाण कम करने के लिए नियमित रूप से साइकिल चलाने को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. हमारे जिले के नागरिकों को गर्व हो रहा है कि दो साइकिलिस्टों ने बढ़ा साहस कर साइकिल से पंढरपुर जाने का संकल्प लिया है. इस समय अशोक मेश्राम व उदभान निर्वाण सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे. विजय बहेकार व गजेंद्र फुंडे ने हरी झंडी दिखाकर दोनों साइकिलिस्ट को रवाना किया. उल्लेखनीय है कि दोनों साइकिलिस्ट गोंदिया, भंडारा, नागपुर, वर्धा, कलंब, यवतमाल, आर्वी, महागांव, उमरखेड, वारंगाफाटा, नांदेड, लातुर, सोलापुर होकर पंढरपुर पहुंचेगे. इस यात्रा में भंडारा, नागपुर व अन्य शहरों के साइकिलिस्ट जुड़ते जाएंगे. इस कार्यक्रम में भगीरथ जिवानी, विजय सोनी, प्रवीण हालानी, सुनील श्रीवास्तव, निखिल रत्नाकर, मोहित चौधरी, श्रीधर पाठक, निखिल बहेकार, आशा तिडके, दिपाली वाढई, त्रिवेणी उके, अंजली लवंगानी, गार्गी रहांगडाले, तन्वी खापेकर, भाग्यश्री उपरीकर, मोहना निर्वाण, सुनील कावले, नवीन दहीकर, अजित शेनमारे, विजय येडे सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे.