
गोंदिया ::राज्यसभा सदस्य प्रफुल पटेल एंव भू पु विधायक राजेंद्र जैन के मार्गदर्शन में सौ पुजा अखिलेश सेठ सदस्य जिला परिषद कुड़वा गोंदिया की स्थानक निधि से ग्राम कटंगी कला,आंगनवाड़ी क्रमांक 3 की नवनिर्मित आंगनवाड़ी ईमारत का लोकार्पण सौ पुजा सेठ के हस्ते किया गया.इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम आंगनवाड़ी सेविकाएं द्वारा किया गया. सौ पुजा सेठ उदघाटन के अवसर पर बच्चों के लिए अन्न प्राशान,.वर्षा ऋतु में बच्चों को होने वाली बीमारी से बचने के उपाय समय समय ओ आर एस का उपयोग गर्म पानी पीने की सलाह दी.साथ ही आंगनवाड़ी परिसर में वृक्षारोपण प्रमुख अतिथियों के हस्ते किया गया.
कार्यक्रम का उदघाटन सौ पुजा अखिलेश सेठ एवं अध्यक्षता विनोद बिसेन सदस्य पंचायत समिति, ने की प्रमुख अतिथि के रूप में सौ मोहिनी वराडे सरपंच, अनिल हिरकने, दीपक बनसोड, होमेंद्र ऋषि, सौ शकुन्तला कटाने, ग्राम पंचायत के सदस्य सौ रविकला प्रेम नागपुरे, दीपक डोंगरवार, मुमताज नासीर खान पठान, कमला बाई श्रीभद्रे, प्रदीप चौधरी, समस्त आंगनवाड़ी सेविकाएं, सभी मदतनीस एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे.