
तिरोडा – नगर परिषद के कुछ कचरा गाड़ीवाले तिरोडा शहरके मध्य मे स्थित पुराने हॉस्पिटल के खाली जगहपर कचरा डालते हैं। बारिश की वजह से सड़े हुए कचरे से बहुत ही दुर्गंध आती है। कांग्रेस ऑफिस के सामने स्थित इस स्थान पर डाले हुए कचरे की गंदगी से आजू-बाजू रहने वाले नागरिक और दुकानदार लोग बहुत परेशान हो गए हैं। इस गंदगी से नागरिकों का स्वास्थ्य भी खतरे में आया है। संबंधित विभाग ने तुरंत ध्यान देने की जरूरत है।