आमसभा में पदाधिकारी मंडल का गठन

0
19

berartimes.com
सालेकसा (गोंदिया) दि.२6- सालेकसा तहसील अंतर्गत आनेवाले ग्राम पिपरिया की श्याम सुंदर शैक्षणिक कर्मचारी सहकारी पत संस्था मर्या.के वर्ष २०१६ की आमसभा  मूलचंद पटले की अध्यक्षता में हाल ही में संपन्न हुईं । संस्था की प्रति पदाधिकारी मंडल का निर्विरोध गठन किया गया । जिसमे भानपुर हाईस्कुल के अध्यक्ष के रूप में मूलचंद पटले व् सदस्य के रूप में दामोदर बिसेन, मीना शरणागत, पिपरिया हाईस्कुल से महासचिव सी.के.पुस्तोडे , सदस्य वी.एन.शहारे, ए.जे.हरिनखेड़े, विद्या मंदिर पाठशाला पिपरिया के सचिव सी.के.दमाहे ,सदस्य डी.एन.अत्ते. कचारगड़ आदिवासी आश्रम शाला पिपरिया के उपाध्यक्ष बी.एम.मोहारे, जानकी कन्या पाठशाला सालेकसा के सदस्य बी.के.ऊके, सेवानिवृत व् अतिरिक्त कर्मचारी टी.डी.सहारे,आदि का आगामी ५ वर्ष के लिए निर्विरोध गठन किया गया ।