Home हिंदी खबरे मेडिकल प्रवेशसंबंधी आरक्षणमें किए बदलाव से केंद्र सरकार अनजान

मेडिकल प्रवेशसंबंधी आरक्षणमें किए बदलाव से केंद्र सरकार अनजान

0

केंद्रीय स्वास्थ मंत्री जे.पी नड्डा से ओबीसी प्रतिनिधी मंडल की भेंट

मंत्रीने लगाई केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को फटकार

नईदिल्ली,२१- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा मेडिकल शिक्षा प्रवेश परीक्षा के नतीजे आने के बाद राष्ट्रीय स्तरपर आरक्षित सीटों के कोटेमें किए गये बदलावसे समूचे देशमें ओबीसी उम्मीदवारोंमे असंतोष का माहौल है। राष्ट्रीय स्तरपर ओबीसी को दिए जानेवाले २७ फीसदी आरक्षण को घटाकर २ फिसदी से भी कम करने का मामला उजागर हुआ है। उल्लेखनीय है की, ओबीसी आरक्षण मे किए गये बदलाव की जानकारी केंद्र के स्वास्थ विभाग को न देने का मामला राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ के प्रतिनिधी मंडल एवम स्वास्थ मंत्री जे.पी. नड्डा दरम्यान हुयी भेंट मे प्रकाश मे आया। श्री. नड्डाने इस संदर्भ में शीघ्र संज्ञान लेकर ज्वाइंट सेक्रेटरी एवम संबंधित विभाग को आज शुक्रवार (ता.२१) चेतावणी दी। ज्ञात रहे, कल गुरुवार को ओबीसी शिष्टमंडलने केंद्रीय गृहराज्यमंत्री हंसराज अहीर, स्वास्थ राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल एवम सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले से मुलाकात कर उन्हे इस संबंध मे ज्ञापन सौंपा।
स्वास्थमंत्री श्री जे.पी. नड्डा से भेट करने वाले राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ के प्रतिनिधी मंडल में सांसद नाना पटोले,संयोजक प्रा. बबनराव तायवाडे, राजनितीक समन्वयक तथा पूर्वसांसद डॉ. खुशाल बोपचे, खेमेंद्र कटरे, सचिन राजूरकर, एड. जय ठाकूर, हंसराज जांगिड, गुडरी व्यंकटेश्वर राव, मनोज चव्हान, सुरेंद्र आर्य इन पदाधिकारीयोंने हिस्सा लिया था।
गत ७ मई को समूचे देशमें मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा मे ओबीसी उम्मीदवारोंने अपनी प्रतिमा को सिद्ध कर दिखाया। पूरे देश मे मेडिकल की कुल ६३ हजार ८३५ सीट उपलब्ध है। इन सीटोंने १५ फीसदी सीटे राष्ट्रीय कोटे से आरक्षित की गयी है। इन सीटोंमे से १५ फीसदी अनुसूचित जाती एवम ७.५ फीसदी सीटे अनुसूचित जनजाती के लिए आरक्षित है। लेकीन, आरक्षण संबंधी सभी नियमकायदों एवम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का अनादर कर ओबीसी आरक्षण २७ फिसदी से घटाकर २ फीसदी से भी कम कर ओबीसी को केवल ६८ सीटे दी गयी। परिणामस्वरूप, ओबीसी कोटे की २ हजार ४५७ सीटे खुले वर्ग में तबदील कर दी गयी। खास बात यह है की, आरक्षण कोटे में किये गये इस बडे बदलाव की सूचना सीबीएसई ने केंद्र की सरकार से दबा कर रखी।
इस प्रकरण को लेकर राष्ट्रीय ओबीसी महासंघके के पदाधिकारीयोंने केंद्रीय स्वास्थ मंत्री जे.पी. नड्डा से मुलाकात कर उनसे विस्तारसे चर्चा की। इस सारे घटनाक्रमसे स्वास्थमंत्री नड्डा ने इस प्रकरण की कोई सूचना या जानकारी नही होने जानकारी देते हुये, ज्वाइंट सेक्रेटरीसे जानकारी हासिल करने का प्रयास किया। लेकीन ज्वाइंट सेक्रेटरी अरुण सिंघल ने भी जानकारी नही होने की बात कही। इस घटना से उद्विग्न मंत्रिमहोदय एवम श्री. सिंघलने सीबीएसई प्रमुख से फोन पर बात कर खरीखोटी सुनाते हुये प्रवेश प्रक्रिया संबंधी विस्तृत रिपोर्ट सोमवार तक देने की सूचना दी। दरम्यान, ओबीसी छात्रोंपर हुए अन्याय को दूर कर उचित कारवाई करने का आश्वासन मंत्रिमहोदय एवम ज्वाइंट सेक्रेटरी (स्वास्थ) ने प्रतिनिधी मंडल को दिया।

Exit mobile version