Home हिंदी खबरे अन्ना बोले- फडनवीस सरकार के कामकाज से खुश हूं

अन्ना बोले- फडनवीस सरकार के कामकाज से खुश हूं

0

पुणे. महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देंवेद्र फडऩवीस के नेतृत्व वाली भाजपा-शिवसेना सरकार ने शनिवार को 100 दिन पूरे कर लिए। वरिष्ठ समाजसेवी अन्ना हजारे ने सरकार के 100 दिनों के कामकाज को लेकर खुशी जताई है। अन्ना ने अपने गांव रालेगण सिद्धि में एक कार्यक्रम के दौरान इस बारे में पत्रकारों से बात की।

अन्ना ने गांधीवादी विचारधारा के विचारक डी सुब्बाराव के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना की गठबंधन की सरकार के 100 दिनों के कामकाज को लेकर मैं खुश हूं। मुख्यमंत्री फडनवीस साफ सुथरी छवि वाले हैं, लेकिन मैं केंद्र की बीजेपी की सरकार से नाराज हूं। वहीं अन्ना ने फडनवीस को भी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर महाराष्ट्र की मौजूदा सरकार भविष्य में जनता के हित में निर्णय नहीं लेती है तो हम सड़क पर उतरकर विरोध करेंगे।

आगे अन्ना ने कहा कि मैं केंद्र की बीजेपी की सरकार से उम्मीद लगा बैठा था लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला है। मैं अगल दो महीनों में लोकपाल बिल, लोकपाल नियुक्ति और जमीन अधिग्रहण कानून को लेकर आंदोलन करनेवाला हूं।

Exit mobile version