Home हिंदी खबरे जरूरतमंदो को फल, कम्बल एवं भोजन वितरित

जरूरतमंदो को फल, कम्बल एवं भोजन वितरित

0
गोंदिया. – राष्ट्रवादी काॅंग्रेस पार्टी के युवा नेवा एवं जनचेतना युवा मंच के संस्थापक अशोक (गप्पु) गुप्ता ने अपने दिन की शुरूवात हनुमान मंदिर व साॅंई मंदिर में पुजा अर्चना कर की।श्री गुप्ता ने अपने जन्मदिवस पर के.टी.एस.एवं बीजीडब्लु शासकिय रूग्णालय में मरिजों को फल वितरीत कीया वही खालसा गृप द्वारा चलाये जा रहे गुरू का लंगर उपक्रम के माध्यम से सहयोग प्रदान कर जरूरतमंदो को निशुल्क भोजन कराया. इसके पश्चात अशोक (गप्पु) गुप्ता एवं उनकी पत्नी संगीता गुप्ता तथा मित्र मंडल ने सिव्हील लाईन हनुमान मंदिर के समीप बेआश्रितो को थंड के दिनो में बचने के लिये कम्बल वितरीत किया
श्री गुप्ता के जन्मदिवस पर उनके जनसंपर्क कार्यालय में सुबहसे ही उनके चाहनेवालों, समर्थकों एवं मित्र मंडलों का आगमन शुरू हो गया था । जिन्होने अशोक (गप्पु) गुप्ता को जन्मदिवस की बधाई देकर उनके उज्वल भविष्य कि कामना की ।
सर्वश्री पुर्व विधायक राजेन्द्रजी जैन, समीर बैस, विनायक खैरे, दिपक ठाकुर, आनंद ठाकुर, बबलु पटले, बिट्टू भाटिया, नाजुक शेंडे, अजीत देशमुख, करण टेकाम, रमेश कुरील, पप्पू पटले, जितु शिवनकर, मुन्नु शुक्ला, भोजराज शिवनकर, सचीन ठाकुर, विजय उके, गणेश चापेकर, गोपाल अजनीकर, राजु टेंभरे, रमेश रहांगडाले, अनीस खान, छोटु भालेराव, बाला पिल्ले, पंकज तिडके, योगराज लिल्हारे, भोजराज चुलपार, अतुल बहेकार, राकेश टेंभरे, आनंद नागपुरे, दिपेश खोडेचा, योगेश रूद्रकार, नागरतन बंसोड, आशिष बोपचे, पुरण उके, केवल रहांगडाले, अमीत मेश्राम, अंकीत पाटनी, रॉबीन भवरजार, मोन्या मडावी, सईद बच्चन, रौनक ठाकुर, धीरज दलाल, राहुल शिवनकर, विलीयम पाल, स्वपनील सहारे, बसंत यादव, गोलु चंदनकर, राहुल तुपटे, अनमोल विश्वकर्मा, खुबलाल दिप, प्रतीक भरणे, अतुल भरणे, कमलेश मेंडे, आशीष नेवारे, सिराज पठान, प्रदीप पटले, देवा कोरे, जावेद खान, कमलेश सींग, बाबु राव, अंचल चंदनकर, पराग शिवनकर, विवेक शिवनकर, बंडू मेश्राम, अनील कावडे, सुनील कावडे, सुखदेव हत्तीमारे, कुकु ठाकुर, मिलिन्द राऊत, मुकेश शेंडे, शैलेष शेंडे, युगल सहारे, पिन्टू दास, विकास यादव, प्रकाश मेश्राम, ईशान, एवं ग्रामीण अचंलो के अनेको पदाधिकारी, समर्थको ने अपनी उपस्थिती दर्ज कराकर श्री अशोक (गप्पु) गुप्ता को जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी और उज्वल जीवन की कामना की।

Exit mobile version