Home हिंदी खबरे गोंदिया मार्ग की हालत खराब!

गोंदिया मार्ग की हालत खराब!

0

* राहगिर त्रस्त.अधिकारी सुस्त !!
* कहाॅ खो गया विकास ?
आमगांव – महाराष्ट्र की सरकार और सरकार मै बैठे मंत्री. विधायक. राज्य और ग्रामिण इलाके मे विकास कार्य करने की बडी – बडी डींगे मार रहे हो! लेकिन विकास कही दिखाई नही दे रहा है. केवल जनता को बेवकुब बनाया जा रहा है. बताया गया है की गोंदिया मार्ग पर न्यायालय के सामने से किड॔गीपार के नहर तक करिबन 2 कि. मी. मार्ग की हालत दयनीय है! राहगिरोंको आवागमन करने भारी कठिनाइयाॅ उठानी पड रही है. मार्ग पर पडे बडे, बडे, गडडो से कभीभी दुर्घटना घट सकती है.बताया जा रहा है की बडे – बडे वाहनो के चलते वक्त राहगिरोंके ऑखोंमे रोड पर स्थित बारिक गिट्टी के कन (तुकडे ) उडते है.क्या करे बेचारे राहगिर वाहन खडी कर ऑख मलते रहते है.कई दिनो से गोंदिया मार्ग पर स्थित गडडे पडे होने पर भी संबधित विभाग के अधिकारी इस और ध्यान नही दे रहे है.एक दम सुस्त और बेशुद्ध पडे है! तथा जनता की आवाज सरकार तक पहुचाने वाले जनप्रतिनिधी लापता हो गये है.राहगिर त्रस्त हो गये है.

Exit mobile version