
गोंदिया। इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड ट्रिज्म कॉर्पोरेशन जो की रेल मंत्रालय के अंतर्ग़्त- भारत सरकार का उपक्रम है तथा रेलवे बोर्ड के वित्तीय वर्ष 2019-20 के निर्देशनुसार भारत दर्शन तीर्थ यात्रा का आयोजन कर रही है।
भारत दर्शन तीर्थ योजना के आधार पर, इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉर्पोरेशन की माता वैष्णो देवी उत्तर भारत दर्शन यात्रा 10 राते/11 दिनों की यात्रा है जो की रेनिगुंटा से दिनांक 10.03.2020 को प्रारंभ होगी और वाया नागपुर (रात्रि 23:00 बजे 10.03.2020 का आगमन और वापसी 21:00 बजे 19.3.2020 की होगी) होते हुए इसमें आगरा, मथुरा, दिल्ली, हरिद्वार, अमृतसर, जम्मू वैष्णो देवी की यात्रा करवाई जाएगी ।
इस यात्रा में उत्तर भारत के प्रमुख्य स्थल इस प्रकार होगे | आगराः ताजमहल और आगरा का किला
मथुराः श्रीकृष्ण जन्मभूमि, नई दिल्ली: लाल किला, राज घाट, इंदिरा मेमोरियल, लोटस टेम्पल, इंडिया गेट, कुतब मीनार और अक्षरधाम मंदिर, हरिद्वारः हरी की पौड़ी और मनसा देवी मंदिर जम्मू : माता वैष्णो देवी, अभृतसरः स्वर्ण मंदिर, वाघा बॉर्डर।
उचित एवं किफायती दर के आधार पर इस यात्रा का कुल शुल्क Rs. 10920/- प्रति व्यक्ति रखा गया है| इस पैकेज के अंतर्ग़त यात्रियों को स्लीपर क्लास में रेल यात्रा, धर्मशाला में रात्रि विश्राम, शाकाहारी भोजन, नान ऐसी बस द्वारा दार्शनिक स्थलों का भृमण इत्यादि की सुविधा दी जाएगी |
नागपुर और आस पास के क्षेत्रों के लोगो की सुविधा के लिए नागपुर स्टेशन पर बो्डिंग और डी-बोर्डिंग का विकल्प दिया गया है ।
इस यात्रा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आई. आर. सी. टी. सी के दूरभाष नंबर 8308668197, 040-27702407 पर ले सकते है या आई. आर. सी. टी. सी. वेबसाइट Www.irctctourism.com से प्राप्त कर सकते है | पैकेज बुकिंग की सुविधा आई. आर. सी. टी. सी. कार्यालय प्लेटफार्म न. 1 नागपुर स्टेशन पर भी उपलब्ध है |