विदर्भ,महाराष्ट्र,बरौनी,जनशताब्दी सहित एक्सप्रेस, लोकल, मेमो, डेमो एवं पैसेंजर ट्रेनें रद्द

0
208

गोंदिया,21 मार्च। भारत में राष्ट्रीय आपदा घोषित कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम जनसुरक्षा के लिहाज से करने हेतु भारत सरकार द्वारा कल 22 मार्च “जनता कर्फ्यू” के रूप में घोषित किया गया है। इस दिन सभी भारतीय नागरिकों को एक दिन स्वयं की सुरक्षा हेतु अपने घरों में ही रहने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एंव महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने संदेश दिया है। इसी जनता कर्फ्यू के तहत रेल मंत्रालय द्वारा अनेकों भारतीय ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है।
इस जनता कर्फ्यू के चलते एक दिन के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत गोंदिया से गुजरने वाली सभी लोकल ट्रेन, मेमो ट्रैन, पैसेंजर ट्रेन रदद् कर दी गई है। वही एक्सप्रेस ट्रेनों में गोंदिया से छूटने वाली ट्रेन 11040 गोंदिया-कोल्हापुर महाराष्ट्र एक्सप्रेस, 12106 गोंदिया-मुम्बई विदर्भ एक्सप्रेस, 12069 गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस, 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस, 18237 बिलासपुर- अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, 18239 गेवरा रोड- इतवारी एक्सप्रेस, इतवारी-बिलासपुर इन्टरसिटी एक्सप्रेस, 12262 हावड़ा- मुम्बई दुरंतो एक्सप्रेस आदि रद्द कर दी गई है।