Home हिंदी खबरे घायल नक्सली को AK47 के साथ पकड़ा,नक्सलीयोंका जखीरा जप्त

घायल नक्सली को AK47 के साथ पकड़ा,नक्सलीयोंका जखीरा जप्त

0

राजनांदगांव,दि.02 जुलाईः-जिले के छुरीया थानेंतर्गत आनेवाले चौकी जोब एरीया से बागनदी थाने की और नक्षली जाने की गुप्त सुचना पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव को मुखबीरद्वारा मिलते ही पुलीस एंव कमांडो की पार्टीया रवाना की गयी। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग क्षेत्र विवेकानंद सिन्हा एवं उप महानिरीक्षक आईटीबीपी एएनओ एसएचक्यु राजनांदगांव छोटाराम जाट के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव जितेन्द्र शुक्ला एवं सेनानी 38वी वाहिनी आईटीबीपी छुरिया नरेन्द्र सिंह के मार्ग दर्शन में चौकी जोब, थाना बागनदी एवं थाना बोरतलाव से जिला बल एवं आईटीबीपी की सयुक्त पार्टी नक्सलियों के क्रांसिंग पाईन्ट पर एम्बुश प्लान कर पार्टी रवाना की गई। इसी कडी में चौकी जोब से आईटीबीपी एसी अमित कुमार एवं उप निरी0 मोहर साय लहरे के नेतृत्व में जिला बल एवं आईटीबीपी की सयुक्त पार्टी ग्राम कटेंगा से पेण्ड्रीडीह जाने वाले रास्ते में एम्बुश की कार्यवाही के दौरान रात्रि करीबन 11.00 बजे 09-10 नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को पहले देखकर अचानक फायरिंग शुरू कर दिये। पुलिस पार्टी द्वारा भी आत्म रक्षार्थ फायरिंग की गई। नक्सली अपने आपको कमजोर पडता देख रात्रि का फायदा उठाकर घने जंगल की ओर भागने में सफल रहे। रात्रि में घोर अंधेरा होने कारण पुलिस पार्टी द्वारा सुबह तक घटना स्थल का घेराबंदी कर बैठा रहा। प्रातः पुलिस पार्टी द्वारा घटना स्थल का बारिकी से सर्च किया गया जिसमें घटना स्थल पर नक्सलियों द्वारा छोडे गये 01 नग पिट्ठू एवं दैनिक उपयोग के सामान बरामद किया गया तथा काफी मात्रा में खून के धब्बे भी मिले। इसकी सूचना पार्टी कमाण्डर द्वारा पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव  जितेन्द्र शुक्ला को दी गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा पार्टी कमाण्डर को घटना स्थल के आस पास के गांव को भी सर्च करने का निर्देश दिया गया तथा इनके सहातार्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ गोरखनाथ बघेल के नेतृत्व में डीआरजी राजनांदगांव की तीनों टीम को भी रवाना किया गया। पुलिस पार्टी द्वारा ग्राम खोभा गांव को सर्च करने के दौरान एक घायल नक्सली पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगा और झोपडी में जाकर छुपने लगा। जिसे आरक्षक 1379 उमाशंकर लहुरिया एवं आरक्षक 1645 जितेन्द्र कुमार द्वारा दौडाकर पकडा गया। घायल नक्सली द्वारा पूछताछ करने पर अपना नाम डेविड उर्फ उमेश साकिन सावली थाना कोरची जिला गढ़चिरौली का रहने वाला जो एमएमसी जोन के प्लाटून नम्बर-01 का कमाण्डर/डीव्हीसी मेम्बर एवं स्माल एक्शन टीम का इंचार्ज होना बताये। घायल नक्सली के पास से 01 नग ए0के0-47, 03 नग मैग्जिन, कारतुस- 54 नग, 01 नग पिस्टल, 02 नग मैग्जिन, 13 नग कारतुस, वाकीटाकी 01 नग, मेडिकल सामान, दैनिक उपयोग के सामान एवं 772 रूपये नगद बरामद किया गया। उक्त नक्सली खिलाफ जिला राजनांदगांव, गढ़चिरौली, गोंदिया(महा0) एवं बालाघाट जिले में हत्या, पुलिस पार्टी पर हमला जैसे दर्जनों अपराध दर्ज है। माओवादी के खिलाफ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 8,00,000/- रूपये का ईनाम घोषित है। घायल माओवादी को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय राजनांदगांव में भर्ती कराया गया है।

Exit mobile version