
गोंदिया,2 जुलाईः- विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अमर वराडे के जनसंपर्क कार्यालय में सदिच्छा भेंट देकर जनसंपर्क कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आमगांव देवरी के विधायक सहसराम कोरोटे, जिला कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष नामदेव कीर्सान, प्रदेश सचिव विनोद जैन,एड.के.आर.शेंडे,जहिरभाई अहमद, अनिल गौतम, जिला परिषद सभापति रमेश अंबुले, जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष आलोक मोहंती,जिला एनएसयूआई अध्यक्ष हरीश तुलास्कर,विशाल शेंड,रामेश्वर लिलहरे,अमर राहुल,परवेज बैग,त्रिलोक शेंडे,बलजीत सिंह बग्गा,नीलम हलमारे,दिनेश नागदेवने, वंदना काले एवं अन्य कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे। पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए संगठन को अधिक मजबूत बनाने का आह्वान किया तथा आगामी जिला परिषद पंचायत समिति के चुनाव के मद्देनजर जिला अध्यक्ष को जल्द से जल्द नई कार्यकारिणी बनाकर सक्रिय रुप से काम करने के निर्देश दिए। इस वक्त गोंदिया जिले से आए हुए अनेक संगठनों ने अपना प्रतिवेदन नानाभाऊ पटोले को सौंपा गया।