
राजेंद्र जैन के हस्ते प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र
गोंदिया। गोंदिया शहर राष्ट्रवादी काॅंग्रेस पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं की सभा पूर्व विधायक राजेंद्र जैन की प्रमुख उपस्थिती में रविवार 8 नवंबर को राष्ट्रवादी काॅंग्रेस भवन, रेलटोली गोंदिया में संपन्न हुई । आज की इस सभा में गोंदिया जिला राष्ट्रवादी खेल संगठना के पदाधिकारी की घोषणा कर नियुक्ति पत्र प्रदान किया । इसके तहत जिला अध्यक्ष – विशालसिंग ठाकुर, जिला सचिव – कमलेश बारेवार, जिला उपाध्यक्ष – चेतन मानकर, गोंदिया शहर अध्यक्ष – निलेष फुलबांधे, गोंदिया तहसील अध्यक्ष – अंकुश गजभिये, गोरेगांव तहसील अध्यक्ष – गणेश पारधी, गोरेगांव शहर अध्यक्ष – आमीर शेख, तिरोडा तहसील अध्यक्ष – संगम बावनकर, आमगांव शहर अध्यक्ष – टिकेष्वर सोनवाने, आमगांव तहसील अध्यक्ष – आकाश पटले, अर्जूनी / मोरगांव तहसील अध्यक्ष – धानेंद्र पवार, सालेकसा तहसील अध्यक्ष – गोल्डी भाटिया को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया ।