
सालेकसा :- सालेकसा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम दरबड़ा में 14 जनवरी से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। जिसमे प्रथम पुरस्कार 6666 रुपये तथा द्वतीय पुरस्कार 3333 रुपये रखा गया है । टूर्नामेंट के उद्घाटक सौ.शारदाबाई पटले सरपंच ग्राम पंचायत दरबड़ा , अध्यक्ष ओमप्रकाश पारधी माजी सरपंच ग्रा. पं. दरबड़ा तथा उपाध्यक्ष श्रीरामजी कटरे की उपस्थिति में किया जायेगा । जिल्हे सभी क्रिकेटर बंधुओ से निवेदन की है अपनी उपस्थिति दर्शाते हुए टूर्नामेंट अपने नाम करे ।