वी.सी.ए. १४ वर्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारंभ

0
21

गोंदिया-विदर्भ क्रिकेट असोशिएशन के तत्वधान मे गोंदिया डिस्ट्रीक्ट १४ वर्षीय व १६ वर्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन पूजा शरिरिक शिक्षण महाविद्यालय खमारी प्रारभं मे हुआ। प्रतियोगिता उदघाटन विख्यात क्रिकेट कोच अमोल उरकुडे (नागपुर) इनके हस्ते मुकेश बराई डिस्ट्रीक्ट कमेटी मेम्बर वी.सी.ए. इनके प्रमुख उपस्थिती में हुआ। जिसमे राजश चतुर सी. ए. राजु लिमये, कोच नियाज शेख, अम्पायर वी.सी.ए. के अम्पायर बब्लु बोम्बर्डे, अंकुल त्रिवेदी, स्कोरर केतन दुके उपस्थित थे ।
अतिथियों ने खिलाडीयो का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन कुणाल तांडेकर व अभार प्रदर्शन कार्तीक तुरकर ने किया। प्रारंभिक मैचे अपोलो क्रिकेट मैच १२८ रन से जित हासिल किया। जिसमे प्रितेश सोरेते ने ७९ रन, यर्थात पारधी ने ५४ रन की पारी खेल की ।