7 किलो का आईडी बम बरामद

0
274
file photo

सुकमा। सर्चिंग पर निकले कोबरा 201 बटालियन के जवानों को रविवार को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षा बल के जवानों ने नक्सलियों द्वारा प्लांट किये गये 7 किलो वजनी आईईडी बम बरामद किया है। बताया जा रहा है कि उन्हें नुकसान पहुंचाने के नापाक इरादों से बम प्लांट किया गया था।

मिली जानकारी के अनुसार कोबरा 201 बटालियन के जवान चिंतलनार थाना क्षेत्र की सर्चिंग पर निकले हुए थे। इसी दौरान जवान चिंतलनार गाँव की तरफ से जगरगुंडा मार्ग में स्थित तालाब के पास से गुजर रहे थे। इसी बीच जवानों की पैनी नजर नक्सलियों द्वारा उन्हें नुकसान पहुंचाने की नीयत से प्लांट किए 7 किलो वजनी आईईडी बम पर पड़ गई।

जिसके बाद जवानों ने पूरी सतर्कता और सावधानी बरतते हुए बम को तत्काल ही मौके पर निष्क्रिय कर दिया। जवानों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया है। इसके साथ ही जवानों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर भी पानी फेर दिया।