‘कांग्रेसी’ नहीं रहे नकुलनाथ? X के बायो से पार्टी का नाम गायब, BJP में शामिल होने की अटकलें

0
17

भोपाल: एमपी की राजनीति से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ के साथ बीजेपी में शामिल होने की अटकलें हैं। दोनों ही नेता दिल्ली रवाना हो चुके हैं। इन अटकलों को और बल तब मिला, जब कमलनाथ ने 17 फरवरी के अपने सभी कार्यक्रम कैंसिल कर दिए।दूसरी तरफ एमपी में कांग्रेस के एकमात्र सांसद और पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने अपने ट्विटर (अब एक्स) बायो से कांग्रेस पार्टी का नाम हटा दिया है। अगर दोनों नेता बीजेपी में शामिल होते हैं तो कांग्रेस के लिए ये लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बड़ा झटका होगा। हालांकि कमलनाथ गाहे-बगाहे कई बार इन अटकलों पर विराम लगा चुके हैं, लेकिन बीते दिनों में कई बार दोनों नेताओं की बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात हुई है।

दूसरी तरफ कमलनाथ के नकुलनाथ के साथ दिल्ली निकलने की खबरों के बीच पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भी अपना अकाउंट बदला है। उन्होंने अपने अकाउंट से कांग्रेस का पंजा हटा दिया है। सज्जन सिंह वर्मा को कमलनाथ के करीबी में गिना जाता है। अब उन्होंने अपने प्रोफाइल से कांग्रेस हटा दिया है। पहले कांग्रेस के पंजे के साथ उनकी फोटो लगी हुई थी। बीते 24 घंटे से उनकी प्रोफाइल पर एक भी अपडेट नहीं था।

कमल नाथ के घोटाले गिनाए थे
गृहमंत्री अमित शहा ने विधानसभा चुनाव मे काँग्रेस के पूर्व मुख्यंत्री कमल नाथ के घोटालों को गिनाते हुए कहा कि जब कमल नाथ की सरकार आई थी, तब 51 से ज्यादा गरीब कल्याण की योजनाओं को करप्शननाथ ने बंद कर दिया था। सीएमओ मनी कलेक्शन का ऑफिस बन गया था, कांग्रेस की वर्किंग कमेटी करप्शन वर्किंग कमेटी बन गई थी, 800 से ज्यादा ट्रांफसर हो गए, कमल नाथ के इस्तीफा के 15 मिनट पहले 63 हजार करोड़ को मोबाइल घोटाला हो गया, 350 करोड़ का मोजर बियर घोटाला, 2400 करोड़ का अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला, 600 करोड़ का ईफको घोटाला, 25 हजार करोड़ का कर्जमाफी का वादा नहीं निभाया, 1169 करोड़ का किसानों का बोनस खा गये थे। कमल नाथ ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये थे।