
गोरेगाव,दि.26 मार्च- नगरपंचायत क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले वार्ड क्रमांक 16 के साथ ही पुरे शहर मे कोरोना से बचने हेतू नागरिको को मास्क एंव सॅनिटायझर का वितरण मुख्याधिकारी एंव नगराध्यक्ष से महाराष्ट्र राज्य लाल बावटा खेत मजदूर युनियन के राज्य उपाध्यक्ष हौसलाल रहागंडाले इन्होने की है.कोरोना के बढ़ते प्रभाव और राज्य में जमाबंदी है.
गोरेगांव के बीपीएल रेशनकार्ड और रोजनदारी मजदूर इन्हें नगर पंचायत के विशेष निधी से या शासन से मांग करके
सॅनिटाइजर व मास्क वितरण करने का निर्णय नगर पंचायत कर जनता को सहयोग करे एैसा भी रहागंडाले इन्होने कहा है.