तथागत बुद्ध व डॉ. आंबेडकर विचारों को करें आत्मसात- एन.एल.मेश्राम

0
152

गोंदिया। तथागत भगवान गौतम बुद्ध व परम पूज्य डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के बताए मार्ग को आत्मसात कर अपने जीवन को सार्थक बनाएं उक्त आशय भारतीय बौद्ध महासभा तहसील अध्यक्ष एन.एल.मेश्राम ने भारतीय बौद्ध महासभा सर्कल कामठा वह ग्राम शाखा छिपिया द्वारा आयोजित वर्षावास समापन धम्मचक्र प्रवर्तन व सम्राटअशोक विजयादशमी के आयोजित कार्यक्रम में कहा। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्कल अध्यक्ष योगीराज वंजारी ने की। कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम तथागत भगवान गौतम बुद्ध वह परम पूज्य डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया तत्पश्चात त्रिशरण पंचशील लेकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष देवाराम मेश्राम, तहसील महासचिव कोमलकुमार नंदागवली, उपाध्यक्ष मनोहर भावे, नरेंद्र बोरकर, कार्यालय सचिव विजय मेश्राम, मायाराम गजभिए, सर्कल उपाध्यक्ष नरेंद्र गजभिए, सचिव देवानंद हूमने, पुलिस पाटील अनिरुद्ध टांडेकर, सर्कल संगठक राधेलाल मेश्राम, महिला उपाध्यक्ष अस्मिता उके , झिलमिली ग्राम सभा अध्यक्ष नीलिमा रामटेके, संतोष उके, वंदना खोबरागडे, गीता सावनकर ,निर्मला भीमटे, आदि ग्राम शाखा के पदाधिकारी व बौद्ध बांधव उपस्थित थे। कार्यक्रम के माध्यम से कक्षा दसवीं में वर्ष 2019 -20 मे 75% अंक हासिल करने वाले छात्रों का भारतीय बौद्ध महासभा कामठा सर्कल की ओर से सम्मान पत्र, पेन, रजिस्टर देखकर सम्मानित किया गया इसमें अंजली विनोद वंजारी, ईशा रविंद्र डोंगरे, रूपाली युवराज बन्सोड, प्रियांशु दिनेश निकोसे, प्रकल्प प्रदीप श्यामकुवर इन छात्रों का समावेश है, इस दौरान उपस्थितो ने वर्षावास समापन तथागत बुद्ध, परम पूज्य डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर, सम्राट अशोक विजयादशमी, धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस पर मार्गदर्शन किया कार्यक्रम के अंत में शरनतनय लेकर कार्यक्रम का समापन किया गया संचालन सर्कल महासचिव विजेंद्र मेश्राम ने किया।