बालाघाट,31 अक्तुबंर- जिले के लांजी तहसिल अंतर्गत आनेवाले चम्हारबोडी के पास सगाई समारोह की बारात लेकर लौट रहा पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 22 ई 3772 सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना में 24 लोग घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल लांजी में भर्ती कराया गया है। घटना लांजी तहसील मुख्य मार्ग से दुर्ग छत्तीसगढ़ राज्य मार्ग चम्हारबोड़ी मार्ग की है। बताया गया कि शुक्रवार काे लांजी थाना के खराड़ी गांव मालिक पिता उदेसिंग उइके 22 वर्ष की सगाई की बारात सिर्री गांव सगाई की बारात गई थी। जहां पर सगाई समारोह संपन्न होने के बाराती को लेकर पिकअप वाहन का चालक खराड़ी ला रहा था। इसी बीच शाम साढ़े सात बजे चम्हारबोड़ी के पास गोलाई में वाहन पहुंचते ही पलट गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी लांजी अरूण सोलंकी, एसआइ राकेश बघेल मौके पर पहुंचकर घायलाें को तुरंत इलाज के लिए पहुंचाया गया।
घायल रविंद्र टेकाम, सूरजलाल मसराम ने बताया कि पिकअप चालक बहुत कम गति से वाहन को चला रहा था। तभी वाहन चम्हारबोड़ी के पास पहुंचा था कि सड़क में बहुत ज्यादा गड्ढे हो जाने से गोलाई में पलट गया।जिससे वाहन में सवार 24 लोग घायल हो गए। घटना के बाद से वाहन चालक मौके से फरार होना बताया जा रहा है। घायलों में राजेश टेकाम, ढुलीचंद मसराम, सावित्री पंद्रे, प्रमिला वरकड़े, सुशीला मर्सकोले, भोजराज नामूर्ते, चुन्नीलाल मड़ावी, बिरजलाल सराटे, संदीप उइके, नीलकंठ जांगड़े, कन्हैयालाल वरकड़े, अनिल नामूर्ते, गणपति उइके, मनीषा उइके, सुनील उइके, रामलाल नामूर्ते सहित अन्य शामिल है। लांजी थाना प्रभारी अरूण सोलंकी ने बताया कि घायलों को ज्यादा चोटें नहीं आई है। वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है