एड. वीरेंद् जायसवाल पदवीधर मतदार संघ से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ेंगे चुनाव

0
193

गोंदिया। महाराष्ट्र विधान परिषद नागपुर विभाग पदवीधर मतदार संघ के चुनाव दिसंबर माह में होने वाले हैं। जिसमें निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में एड वीरेंद्र जायसवाल चुनाव लड़ेंगे। उन्हें नागपुर, गोंदिया, भंडारा, चंद्रपुर, गडचिरोली, वर्धा जिलों के 50 से अधिक एससी, एसटी, ओबीसी संगठनों सहित अनेकों सामाजिक संगठनों ने समर्थन किया है। विशेष यह है कि एड. जायसवाल गत 40 वर्षों से दैनिक कशिश समाचार पत्र का संपादन करने के साथ ही पांच बार लोकसभा व पांच बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। राजनीतिक का उन्हें काफी वर्षों का अनुभव है।