गोंदिया,11 अक्तुंबरःपूर्व विधायक राजेंद्र जैन की प्रमुख उपस्थिती में ग्राम फुलचुर (ता.गोंदिया) में पक्ष पदाधिकारीयो व ग्रामीणो की बैठक संपन्न हुई । बैठक में उपस्थितो ने पूर्व विधायक जैन से विविध विषयो पर विचार विमर्श किया । साथ ही इस बैठक में पक्ष संगठन के विस्तार के संदर्भ में भी चर्चा की गई । पक्ष के साथ नये सामाजिक कार्यकर्ताओं को साथ में लेकर पक्ष की मुख्य धारा से सभी को जोड कर जनसामान्य की विविध अडचनो में साथ देने की बात श्री जैन ने इस अवसर पर कही । जैन ने कहा कि राष्ट्रवादी काॅंग्रेस पार्टी ने सदैव जनसामान्य के प्रश्नो को हल करने तथा किसानो के हित को ध्यान में रखकर कार्य किया है तथा भविष्य में पक्ष की ओर से जनसामान्य के विविध प्रश्नो के निराकरण के लिये कार्य करते रहेंगे ।
फुलचुर में आयोजित बैठक में पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के साथ सर्वश्री अखिलेश सेठ, साबिर पठान, श्रीधर (बंडुभाउ) चन्ने, अशोक आंबेडारे, तेजराम बोपचे, पिंटु मस्करे, जयेश बिसेन, सुमित चन्ने, ग्यानीराम मदनकर, मुकेश सहारे, रोहीत चन्ने, जितेन्द्र शेंडे , कविराज बिसेन, सुरेश पटले, पंकज राजगडे, सुंदर कापसे, गोपाल लांजेवार, रितेश नागरीकर व अन्य उपस्थित थे ।