चिचगड(सुभाष सोनवाने),15 नवबरः-गोंदिया जिला पुलिस विभाग की और से एक दीपावली गरीब आदिवासी लोगों के साथ यह उपक्रम देवरी तहसिल अंतर्गत अतिसंवेदनशील सशस्त्र दूरक्षेत्र बोंडे के नक्षलग्रस्त कारूझरी गांव के गरीब आदिवासी लोगों के साथ दिपावली त्यौहार मनाकर उन्हे पुलिस दल की और से ब्लैंकेट,साड़ियां, उपयोगी वस्तु और छात्र छात्राओंको स्कुल उपयोगी साधन सामग्री का वितरण किया गया.
भारतीय संस्कृती के हिसाब से दिपावली यह त्यौहार सबसे बड़ा महत्व है. गरीब हो या अमीर हो हर व्यक्ति अपने हिसाब से इस त्यौहार को मनाता है. पर इस लॉकडाउन मैं कोविड-19 के कारण हमारे इस गांव के गरीब आदिवासी बहुत से लोग रोजगार से वंचित होने के कारण उनकी दिवाली अच्छे से अच्छी हो पाए इसके लिये महाराष्ट्र पुलिस गोंदिया जिला की ओर से गरीब आदिवासी लोगों को इस कार्यक्रम के माध्यम से साधन सामग्री वितरण किया गया.
पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे,अप्पर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी इनकी संकल्पना और प्रयास के अनुसार उपविभागीय पोलीस अधिकारी जालिंदर नालकुल और पोस्ट चिचगढ़ के थानेदार अतुल तवाड़े इनके मार्गदर्शन मे दूरक्षेत्र बोंडे एरिया मैं आने वाला एक गांव कारुझरी यहां के गरीब आदिवासी लोगों को दिवाली की भेट वस्तुयें दी गयी. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सशस्त्र दूर क्षेत्र बोंडे के प्रभारी अधिकारी पीएसआई अशफाक शेख व अधिकारी व संपूर्ण अमलदार उसी प्रकार गांव के लोग,छात्रांओने सहयोग किया.
Home हिंदी खबरे बोंडे दूरक्षेत्रतंर्गत आनेवाले कारुझरी मे पुलिस ने मनाया आदिवासीयोंके साथ दिवाली त्यौहार