
प्रतिनिधि।
गोंदिया। 8 अक्टूबर को शिवसेना पर अपने अधिकार को लेकर उद्धव ठाकरे एवं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के दावे पर चुनाव आयोग ने आदेश जारी कर अगले आदेश तक शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह पर रोक लगा दी है एवं दोनों गुटों को 10 अक्टूबर तक फ्री चिन्ह में से अपने चिन्ह पसंद करने के आदेश दिए है।
चुनाव आयोग द्वारा शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह धनुष बाण फ्रिज करने के आदेश पर गोंदिया जिला शिवसेना (शिंदे गुट) के जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे ने तीव्र नाराजगी व्यक्त कर इसे पक्ष के साथ कुठाराघात बताया।
मुकेश शिवहरे ने तीव्र नाराजगी व्यक्त कर कहा, आज शिवसेना की असली ताकत मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ खड़ी है। 40 विधायक और सांसद शिंदे की हिंदुत्ववादी सोच के साथ तटस्थ होकर खड़े है। राज्य के हर जिले में शिवसेना का कार्यकर्ता एकनाथ शिंदे जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।
ऐसे में शिवसेना की पूरी ताकत होते हुए भी चुनाव आयोग द्वारा पक्ष का चुनाव चिन्ह धनुष्य बाण और नाम जमा कर लेना पक्ष के साथ अन्याय है। चुनाव आयोग शिवसेना और चुनाव चिन्ह वापस लौटाकर एकनाथ शिंदे के दल को उसका सम्मान वापस करें ऐसी मांग की।