
तिरोड़ा- इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने मंगलवार को सीए इंटरमीडिएट और सीए फाइनल के नतीजे घोषित किए, जिसमें तिरोड़ा तालुका के मुंडीकोटा निवासी किराणा व्यापारी संजय असाटी की बेटी शिवानी ने सीए की परीक्षा पास की।
शिवानीने जिला परिषद स्कूलसे सातवीं तक मराठी भाषा मे पढ़ाई की है। शिवानी ने साबित कर दिया है कि ग्रामीण क्षेत्र में रहकर और मराठी भाषा मे पढ़कर भी सीए परीक्षा में जगह बनाई जा सकती है। शिवानी ने कहा कि पूरे भारत से 1.40 लाख सीए फाइनल परीक्षा में से 8.33% छात्रों ने सीए इंटरसिटी परीक्षा उत्तीर्ण की याने मात्र 10. 24% प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए है।