गणेश नगर, प्रभाग १९ में १ करोड़ रुपयों के विविध विकासकार्यो का भूमिपूजन विधायक विनोद अग्रवाल के हस्ते संपन्न

0
6

गोंदिया : जनता के आमदार विनोद अग्रवाल इनके प्रयत्नों से गणेश नगर प्रभाग १९ में लगभग १ करोड़ रुपयों का निधि मंजूर हुआ है. जिसका भूमिपूजन संपन्न हुआ. विकास कार्यो में गणेश नगर के गणेश मंदिर का पुनर्निर्माण, शिव मंदिर सामाजिक सभागृह निर्माण, अनेक जगहों पर सिमेंट रास्ता बांधकाम, हायमास्क लाइट, खुर्ची, नगर परिषद स्कुल मैदान सुशोभीकरण, ग्रीन जिम का समावेश है.

विधायक विनोद अग्रवाल ने शहर के प्रत्येक प्रभाग में बड़े पैमाने में निधी मंजूर कराई है. जिसमें प्रत्येक समाज के देवस्थान का विकास एवं सुशोभीकरण, सार्वजानिक स्थलों का सुशोभीकरण, रास्तो का बांधकाम, ग्रीन जीम, हायमास्ट लाईट, सभागृह निर्माण ऐसे अनेक कार्यो का कार्यारंभ गोंदिया शहर में हुआ है जिसमें अनेक कार्य पूर्ण भी हुए है.

भूमिपूजन कार्यक्रम में कशिशजी जायसवाल शहर अध्यक्ष जनता की पार्टी, शिवजी शर्मा नगर परिषद पूर्व उपाध्यक्ष, सौ.नेहा रॉकी नायक पूर्व पार्षद, पंकज सोनवाने, मोन्या नागदवने, इसरका सर, डॉक्टर छीतरका सर व परिसर के गणमान्य नागरिकोकी उपस्थिती थी.