गोंदिया,दि.२८ःगोंदिया एजुकेशन सोसाइटी के धोटे बंधु विज्ञान महाविद्यालय गोंदिया ने गोंदिया जिला कराटे महासंघ के सहयोग से छात्राओं को आत्मरक्षा, अनुशासन और शारीरिक फिटनेस में सुधार के कौशल से लैस करने के लिए महाराष्ट्र सरकार और संयुक्त निदेशक कार्यालय के निर्देशानुसार तीन महीने का कराटे प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया है।
गोंदिया एजुकेशन सोसाइटी के सचिव राजेंद्र जैन और जीईएस के निदेशक निखिल आर जैन के बहुमूल्य मार्गदर्शन में, धोटे बंधु विज्ञान महाविद्यालय गोंदिया द्वारा प्राचार्य डॉ अंजन नायडू और उप प्राचार्य डॉ जे.जी.महाकोड़े की अध्यक्षता में छात्राओं के लिए तीन महीने का कराटे कोचिंग शिविर का आयोजन किया गया है.
गोंदिया जिला कराटे महासंघ के सचिव मास्टर ट्रेनर दीपक सिक्का के साथ सहायक प्रशिक्षक कु. मनीषा सहारे,हर्ष बाघे, हर्ष ग्वालबंशी पंजीकृत विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं।डॉ. शीतल बनर्जी, महिला प्रकोष्ठ और आईसीसी समन्वयक, डॉ. सोनल वर्मा, जेंडर चैंपियन क्लब समन्वयक, डॉ. एजाज शेख, खेल विभाग के निदेशक, प्रो. वीना गौतम, प्रो. स्नेहल देशमुख, आईसीसी सदस्य, प्रो. संतोष बिसेन, प्रो. सोनल गुप्ता, प्रो. कुसुम भोंडे और प्रो. मोटघरे प्रशिक्षण सत्रों के सफल आयोजन के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।